CG News: रायपुर में वंदे भारत एक्‍सप्रेस से टकराई गाय, मौके पर हुई मौत, यात्रियों में मचा हड़कंप

CG News: लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन के ब्रेक लगाने के बाद लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया.
Nagpur - Raipur Vande Bharat Express

नागपुर - रायपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस

CG News: नागपुर से रायपुर की तरफ आ रही वंदे भारत एक्‍सप्रेस आज शाम को कोटा रेलवे फाटक के पास गाय से टकरा गई. इस हादसे में गाय की मौके पर मौत हो गई. गाय के अचानक सामने आने से ब्रेक लग गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे में वंदे भारत एक्‍सप्रेस के इंजन को भी नुकसान पहुंचा है. हादसे की जानकारी मिलने पर GRP, RPF समेत सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला गया.

पायलट ने दिखाई समझदारी

इस हादसे में लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन के ब्रेक लगाने के बाद लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया. अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नवरात्रि में डोंगरगढ़ के लिए चलेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

मौके पर पहुंची GRP और RPF

हादसे की जानकारी मिलने के बाद GRP, RPF और सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की स्थिति का जायजा लिया. रेलवे प्रशासन ने ट्रेन और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से रवाना किया. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की कि रेलवे ट्रैक के आसपास किसी भी जानवर या वस्तु को न लेकर आएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के हादसों से बचा जा सके.

ज़रूर पढ़ें