Raipur: सेंध लेक में ‘ड्राइव इन मूवी’ का आयोजन, पहली बार ओपन एरिया में जॉइंट स्क्रीन पर लोगों ने देखी मूवी

Raipur: छत्तीसगढ़ में पहली बार एंटरटेनमेंट का एक नया विंडो ओपन हुआ. जहां थिएटर में नहीं, नया रायपुर में सेंध लेक के किनारे करीब शाम 5 बजे गाड़ियों में बैठे लोगों ने 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' और 'मोहब्बतें' मूवी देखी.
Raipur

Raipur: छत्तीसगढ़ में पहली बार एंटरटेनमेंट का एक नया विंडो ओपन हुआ. जहां थिएटर में नहीं, नया रायपुर में सेंध लेक के किनारे करीब शाम 5 बजे गाड़ियों में बैठे लोगों ने ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ और ‘मोहब्बतें’ मूवी देखी.

सेंध लेक में लोगों ने उठाया ड्राइव इन मूवी का लुत्फ

रात के समय में फैमिलीज और यूथ ने कार के अंदर और सनरूफ से भी मूवीज को एंजॉय किया. आयोजकों ने बताया कि मुंबई के जियो ड्राइव की तर्ज पर रायपुर में भी रेडियो फ्रिक्वेंसी के जरिए कार्स के अंदर साउंड ट्रांसमिट किया गया. जिससे लोग कार के अंदर से भी मूवी सुन सके.

The Farebis ने किया था आयोजन

रायपुर के एमएसएमई the farebis ने नया रायपुर में ड्राइव इन मूवी का आयोजन करने का फैसला किया. द फरेबिस की फाउंडर अनंता जायसवाल हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र में पहला कदम रखते हुए ये शो लांच किया है. उन्होंने बताया था कि खुले आसमान में सितारों के नीचे अपने पसंदीदा सितारों की फिल्म देखना अनोखा अनुभव होगा. लेक साइट पर खुले आसमान के तले साफ सुथरे वातावरण में अत्याधुनिक तकनीक के जरिए टेलीकास्ट होने वाली मूवी देखना छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एकदम अनूठा अनुभव होगा.

छत्तीसगढ़ में पहली बार किया गया प्रयोग

द फ़रेबिस की फाउंडर अनंता जायसवाल कहती हैं कि अत्याधुनिक तकनीक के साथ छत्तीसगढ़ में ड्राइव इन मूवी शो का ये पहला प्रयोग है, जिसमें दर्शक अपनी कार में बैठे बैठे ही लजीज चाइनीज और कांटिनेंटल व्यंजन के साथ ही हॉट एंड कोल्ड ड्रिंक्स का भी मजा लिया, इसके लिए देश के कई नामचीन सेफ का मेनू तैयार किया गया था.

ज़रूर पढ़ें