CG News: रायपुर में फ्लिपकार्ट से चाकू मंगवाकर पेट्रोल पंपकर्मी की हत्या कर दी, ऑनलाइन कंपनी के 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने ऑनलाइन चाकू सप्लाई करने के लिए कंपनी से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया.
CG News: राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उसने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से मंगवाया था.
पुलिस की वार्निंग के बाद भी की सप्लाई
रायपुर पुलिस पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों और कोरियर सर्विस वालों को लिखित रूप से सख्त चेतावनी दे चुकी थी कि वे किसी भी हालत में चाकू, तलवार, या ऐसे अन्य घातक सामान की न तो बिक्री करें और न ही डिलीवरी करें. पुलिस ने इस बारे में पत्र भी भेजे थे ताकि भविष्य में चाकूबाजी की घटनाएं कम हों सकें. इसके बावजूद फ्लिपकार्ट और उससे जुड़ी कोरियर कंपनी “इलास्ट्रीक रन” ने इस चेतावनी को नजरअंदाज किया और चाकू की डिलीवरी जारी रखी. खास बात यह है कि पार्सल के बारकोड से यह पहले ही पता चल गया था कि उसमें चाकू है, लेकिन फिर भी उसे ग्राहक तक पहुंचा दिया गया.
पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया
जांच पूरी होने के बाद रायपुर पुलिस ने फ्लिपकार्ट और इलास्ट्रीक रन कोरियर कंपनी के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें कंपनी का मैनेजर, डिलीवरी ब्वॉय और अन्य कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि यह घटना सिर्फ एक नियम तोड़ने की बात नहीं है, बल्कि यह लापरवाही किसी की जान भी ले सकती है. इसीलिए ऐसे मामलों में अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि चाहें कंपनी कितनी भी बड़ी हो, अगर वह कानून का पालन नहीं करेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने जनता से की अपील
रायपुर पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इस तरह के घातक सामान की बिक्री या डिलीवरी की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. समय रहते कार्रवाई करने से बड़ी घटनाएं रोकी जा सकती हैं. यह कदम न केवल अपराध पर लगाम लगाएगा, बल्कि समाज में सुरक्षा का माहौल भी बनाएगा. पुलिस का कहना है कि तकनीक का दुरुपयोग रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.