Chhattisgarh के इस गांव में दिखा अनोखा सफेद पक्षी, लोगों ने गरुड़ मानकर की पूजा, देखने उमड़ी भीड़
बेमेतरा में दिखा अनोखा सफेद पक्षी
भूपेंद्र साहू(बेमेतरा)
Chhattisgarh: बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सलधा खम्हरिया (एम) में इन दिनों एक अद्भुत और रहस्यमयी दृश्य देखने को मिल रहा है. यहां एक फार्म हाउस में गरुड़ प्रजाति का बताया जा रहा सफेद पक्षी ग्रामीणों के आकर्षण और आस्था का केंद्र बन गया है. इस पक्षी को देखने और पूजा-पाठ करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
बेमेतरा में दिखा अनोखा सफेद पक्षी
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सलधा खम्हरिया (एम) स्थित एक फार्म हाउस में उस वक्त गांव में सनसनी फैल गई, जब यहां एक सफेद रंग का विचित्र पक्षी देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह पक्षी अन्य पक्षियों से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. इसकी बनावट और रंग को देखकर कई लोग इसे गरुड़ प्रजाति का पक्षी बता रहे हैं.
लोगों ने गरुड़ मानकर किया भजन-कीर्तन
जैसे-जैसे इस पक्षी की जानकारी गांव में फैली, वैसे-वैसे बड़ी संख्या में ग्रामीण फार्म हाउस पहुंचने लगे. कई लोगों ने इसे शुभ संकेत मानते हुए नारियल चढ़ाकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया। कुछ स्थानों पर कीर्तन-भजन भी किए जा रहे हैं.
देखने उमड़ी भीड़
हालांकि यह पक्षी कहां से आया, कैसे फार्म हाउस तक पहुंचा और वास्तव में इसकी प्रजाति क्या है इसको लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल यह सफेद पक्षी पूरे इलाके में कौतूहल और आस्था का विषय बना हुआ है.
फिलहाल बेमेतरा के सलधा खम्हरिया (एम) में मिला यह सफेद पक्षी लोगों के लिए आस्था और रहस्य का विषय बना हुआ है. देखना होगा कि आने वाले समय में इसकी वास्तविक पहचान क्या सामने आती है.