छत्तीसगढ़ में डराने लगा कोरोना! 50 हुए एक्टिव केस, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 हो गई है.
corona

कोरोना वायरस

Chhattisgarh Corona Update: छ्तीसगढ़ में कोरोना डराने लगा है. 6 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 17 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. सबसे ज्यादा 31 संक्रमित राजधानी रायपुर में हैं. इनमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि कुछ मरीजों का इलाज जारी है.

छत्तीसगढ़ में 50 हुई संक्रमितों की संख्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा रायपुर में 31 संक्रमित हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 12, दुर्ग में 5, बालोद में और 1 बस्तर में 1 कोरोना का एक्टिव केस है. 6 जून को प्रदेश में 17 नए संक्रमित मिले हैं.

राज्य भर में मॉक ड्रिल, सभी अस्पताल तैयार

5 जून 2025 को पूरे राज्य के अस्पतालों में कोविड-19 की रोकथाम और उपचार की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस दौरान सभी जिलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की CM साय से मुलाकात

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

भारत सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के लक्षण सामान्य फ्लू की तरह ही हैं, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार ने मौसमी बीमारियों और कोविड-19 दोनों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में हल्के सर्दी-जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें. साथ ही सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे सजग रहें, लेकिन भयभीत न हों.

राज्य सरकार तैयार

कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की निगरानी करें, आवश्यक जांच कराएं और समय पर सैंपल परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- Bijapur: एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवान को सांप ने काटा, मधुमक्खियों ने भी किया हमला

ज़रूर पढ़ें