CG Rajyotsav: राज्योत्सव में आज आदित्य नारायण देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस, पद्मश्री डोमार सिंह केवट नाचा की देंगे प्रस्तुति
CG Rajyotsav: कल छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. PM नरेंद्र मोदी ने राज्योत्सव का उद्घाटन किया. कल सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी सुरीली आवाज और भक्तिमय गानों से समा बांधा. वहीं आज बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण परफॉर्मेंस देंगे. उनके अलावा पद्मश्री डोमार सिंह केवट नाचा की प्रस्तुति देंगे.
राज्योत्सव में आदित्य नारायण देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस
आज रजत राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे प्रसिद्ध पार्श्व गायक आदित्य नारायण, जो रात 9 बजे मंच पर प्रस्तुति देंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी. इस दौरान सुनील तिवारी, जयश्री नायर, चिन्हारी द गर्ल बैंड और पद्मश्री डोमार सिंह केंवट नाचा दल जैसे कलाकारों के शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.
5 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम
इसी प्रकार राज्योत्सव में 3, 4 और 5 नवंबर को भी विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने का माध्यम बनेगा. दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जो लोक कला और बॉलीवुड की मिठास का अनोखा संगम देखने को आतुर हैं.