छत्तीसगढ़ की सांसद फूलोदेवी नेताम और मोहन मरकाम को झारखंड में अहम जिम्मेदारी, संगठन सृजन के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर

CG News: कांग्रेस ने 'संगठन सृजन अभियान' के तहत उत्तराखंड,पंजाब और झारखंड के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. बस्तर से सांसद फूलोदेवी नेताम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी झारखंड में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
aicc

छत्तीसगढ़ के दो नेताओं को झारखंड में अहम जिम्मेदारी

CG News: कांग्रेस ने अपने ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड और ओडिशा में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए कई पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है. इसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दो नेताओं के भी नाम शामिल हैं, जिन्हें झारखंड की अहम जिम्मेदारी मिली है.

कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

कांग्रेस ने पंजाब के लिए 29 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. वहीं, उत्तराखंड के लिए 26 पर्यवेक्षक, झारखंड के लिए 25 और ओडिशा के लिए 35 पर्यवेक्षकों की सूची जारी की गई है. झारखंड के लिए नियुक्त किए गए 25 पर्यवेक्षकों में छत्तीसगढ़ के 2 नेताओं की भी नियुक्ति की गई है.

छत्तीसगढ़ की सांसद फूलोदेवी नेताम और मोहन मरकाम को अहम जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से सांसद फूलोदेवी नेताम और पूर्व PCC चीफ मोहन मरकाम को झारखंड में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों को झारखंड में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में रातभर मूसलाधार बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, आज इन जिलों में अलर्ट जारी

जानकारी के मुताबिक संगठन सृजन अभियान के तहत पर्यवेक्षक अपने-अपने जिलों में जाकर सदस्यों से बातचीत करेंगे और सहमति से जिला अध्यक्षों का चयन करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि इस प्रक्रिया से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जाएगा. साथ ही कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी.

झारखंड के लिए 25 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

झारखंड के लिए 25 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. इसमें मणिकराव ठाकरे, विजय इंदर सिंगला, यशोमति ठाकुर, फूलोदेवी नेताम, सुदीप रॉय बर्मन, एमी याजनिक, श्याम कुमार बर्वे, मोहन मरकार, प्रभु टोकिया, रघु शर्मा, सुनील केदार, हिना कावरे, अनंत पटेल, दिनेश गुर्जर आदि नाम शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें