Akanksha Toppo: विधायक बनना चाहती हैं आकांक्षा टोप्पो, जानिए FIR पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने क्या कहा

Akanksha Toppo: बीते दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो(Akanksha Toppo) ने विस्तार न्यूज (Vistaar News) से बात करते हुए उन्होंने विधायक बनने और FIR को लेकर खुलकर बात की है.
Akanksha Toppo

आकांक्षा टोप्पो

Akanksha Toppo: बीते दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो(Akanksha Toppo) को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया है. वहीं अपने वीडियो को लेकर आकांक्षा टोप्पो हमेशा चर्चा में रही. इसी बीच विस्तार न्यूज(Vistaar News) से बात करते हुए उन्होंने विधायक बनने और FIR को लेकर खुलकर बात की है.

विधायक बनना चाहती हैं आकांक्षा टोप्पो

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने विस्तार न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि वह विधायक बनना चाहती हैं. उन्होंने किसी राजनितीक दल में जाने के सवाल पर जवाब दिया कि पार्टी और क्षेत्र मायने नहीं रखता, नियत सही होनी चाहिए. अगर मैं विधायक बनती हूं, तो 6 महिने में अपने क्षेत्र में नशामुक्ति पर काम करूंगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझे किसी से नहीं धमकी मिली है, लेकिन मुझे डर लग रहा है. इसीलिए अनहोनी होने पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक राम कुमार टोप्पो को जिम्मेदार बताया है.

लक्ष्मी राजवाड़े और रामकुमार टोप्पो के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा टोप्पो ने 23 दिसंबर 2025 को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर कथित रूप से अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सामने आया. इस मामले में भाजपा जिला मंत्री और सीतापुर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- तमनार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, CM साय बोले- घटना की होगी जांच, दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई

शिकायत में आरोप लगाया गया कि आकांक्षा टोप्पो ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अशोभनीय और मर्यादाहीन भाषा का प्रयोग कर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है. इसके आधार पर पुलिस ने 24 दिसंबर को धारा 353(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया.

ज़रूर पढ़ें