CG News: नक्सल नेता हिडमा की मौत से जुड़ा नक्सलियों का कथित पत्र सामने आया, एनकाउंटर के पीछे एक ठेकेदार को बताया जिम्मेदार
हिडमा की मौत को लेकर नक्सलियों का कथित पत्र जारी.
CG News: छत्तीसगढ़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा की मौत को लेकर एक पत्र सामने आया है. नक्सलियों के कथित पत्र में हिडमा के एनकाउंटर की बात की गई है. बताया जा रहा है कि ये पत्र आंध्रप्रदेश के बीके एएसआर डिविजन के प्रवक्ता विप्लव ने जारी किया है.
पत्र में ठेकेदारों को दी धमकी
नक्सल नेता हिडमा की मौत से जुड़ा नक्सलियों का कथित पत्र आया सामने आया है. आंध्रप्रदेश के बीके एएसआर डिविजन के प्रवक्ता विप्लव ने हिडमा एनकाउंटर के पीछे एक ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है. इस पत्र के जरिए कई ठेकेदारों को धमकी दी गई है. वहीं इस पत्र के सामने आने के बाद सुरक्षा बल सक्रिय हो गए हैं.
एक करोड़ का इनामी मुठभेड़ में मारा गया था
18 नवंबर की सुबह छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ा का इनामी खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया है. हिडमा के साथ-साथ उसकी पत्नी समेत 6 नक्सली ढेर हुए हैं.
हिडमा की मौत के साथ ही ‘ऑपरेशन 2026’ में सुरक्षा बलों की ये सबसे बड़ी कामयाबी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 से भारत को नक्सलमुक्त बनाने का लक्ष्य बनाया है.
ये भी पढे़ं: CG News: हाई कोर्ट ने RI पदोन्नति परीक्षा रद्द की, 216 पटवारियों को राजस्व निरीक्षक के पद पर दिया गया था प्रमोशन