‘धान खाने वाले चूहों का कनेक्शन किन नेताओं से, किस-किसके घर ये जाते थे?’, अमरजीत भगत ने साधा निशाना

कवर्धा जिले में 7 करोड रुपए का धान संग्रहण केंद्र से गायब मिला था और इसके बाद अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार की थी कि गायब धान को चूहे और कीड़े खा गए हैं.
amarjeet_bhagat

अमरजीत भगत

CG News: छत्तीसगढ़ में एक करोड़ों रुपए का धान घोटाला का मामला सामने आने के बाद अब चूहे और बिल्ली को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में करोड़ों का धान चूहों के द्वारा खा लिए जाने के मामले में बड़ा बयान दिया है. अमरजीत भगत ने कहा है कि सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए कि आखिर धान खाने वाले चूहा किस-किस नेता के घर जाते हैं और किन-किन नेताओं से इन चूहों का कनेक्शन है.

अमरजीत भगत ने साधा निशाना

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि सरकार को ऐसी बिल्ली नहीं पालना चाहिए, जिसे खुद चूहा ही खा जाए. अमरजीत भगत ने यह बयान तब दिया है जब भाजपा के सीनियर लीडर और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने चूहों के द्वारा करोड़ों रुपए का धान खा लिए जाने के मामले में बयान दिया था कि मुझे लगता है सरकार चूहों के इलाज के लिए बिल्ली की व्यवस्था करेगी.

धान गायब होने पर बयानबाजी तेज

बता दें कि कवर्धा जिले में 7 करोड रुपए का धान संग्रहण केंद्र से गायब मिला था और इसके बाद अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार की थी कि गायब धान को चूहे और कीड़े खा गए हैं. इसके बाद लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में भी इसी तरीके से धान खराब हुआ है और उसे चूहों के द्वारा खा लिए जाने की बात कही जा रही है, जबकि जिम्मेदारों की लापरवाही और समय पर संग्रहण केंद्र से धान का उठाव नहीं होने की वजह से धान खराब हुआ.

ये भी पढ़ें: CG Coal Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 2.66 करोड़ की संपत्ति अटैच

यह भी माना जा रहा है कि पूरे प्रदेश भर के सभी जिलों में खराब हुए धान के आंकड़े को अगर एकत्र कर जोड़ा जाएगा तो नुकसान का यह आंकड़ा काफी बड़ा हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें