Ambikapur: सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जलाए टायर, रोड पर शव रखकर 3 घंटे तक किया प्रदर्शन
CG News: अंबिकापुर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंठी गांव में लोगों का आज गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा. जब सड़क हादसे के बाद एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और लोगों ने कहा कि हमेशा इस सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के कारण सड़क हादसा हो रहा है लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं करती है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का हौसला बुलंद है.
सड़क हादसे में महिला की मौत, लोगों ने जलाया टायर
29 जून को करीब 3 बजे मैनपाट से शराब के नशे में इनोवा कार से लौट रहे युवकों की गाड़ी दरिमा मुख्य मार्ग स्थित कंठी गांव में एक महिला सहित तीन लोगों को मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसमें गंभीर रूप से घायल महिला की दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जब घटना हुआ तब आक्रोशित लोगों ने नाराजगी जाहिर की और विरोध दर्ज कराया. इसके बाद जब महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई तब लोगों का गुस्सा और भी फूट पड़ा. लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, इसके बाद जब महिला का लाश उसके गांव पहुंचा तो लोगों ने लाश को सड़क पर रख दिया और सड़क पर बैठकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
शव रखकर किया प्रदर्शन
लोगों का कहना है कि शराब पीकर सड़क में वाहन चलाने वाले के खिलाफ दरिमा थाना की पुलिस कार्यवाही नहीं करती है और यही वजह है कि मैनपाट के पर्यटन स्थलों से शराब पीने के बाद लोग इस रास्ते से खूनी रफ्तार में गुजरते हैं और ऐसे सड़क हादसे होते हैं. लोगों ने करीब सड़क पर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद लोग सड़क से हटे.
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की इसके अलावा पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा और एसडीएम फागेश सिन्हा ने कहा कि मामले में कड़ी कार्यवाही होगी. वहीं 25 हजार का मुआवजा दिया गया और जहां हादसा हुआ था वहां पर लोक निर्माण विभाग ने ब्रेकर बनवाया.