Ambikapur: शराब तस्करों का पर्दाफाश, आबकारी विभाग ने MP का शराब जब्त किया, इनोवा से हो रही थी तस्करी
Ambikapur: अंबिकापुर में आबकारी विभाग ने एक शराब तस्कर को एक लक्जरी वाहन के साथ गिरफ्तार किया और लग्जरी कार में पुलिस ने करीब ₹10,0000 का अवैध शराब जप्त किया, जो मध्य प्रदेश से सप्लाई होकर यहां पहुंचा हुआ था. इस मामले में लड्डू सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
वहीं चर्चा है कि मैनपाट में रहने वाले अजीत नामक व्यक्ति को भी आबकारी विभाग ने कार्यवाही के दौरान पकड़ा लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. इसकी वजह से पूरी कार्रवाई संदिग्ध दिखाई दे रही है. दूसरी तरफ इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी साफ तौर पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
आबकारी विभाग ने MP का शराब जब्त किया
जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के आबकारी विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि अवैध शराब की तस्करी लग्जरी वाहन में की जा रही है इसकी सूचना पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और उनके टीम के लोग दरिमा क्षेत्र के नवानगर से लगे हुए अडची गांव में काला रंग के एक इनोवा वाहन को पकड़े. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी में बैठे हुए लड्डू सिंह और अजीत नामक व्यक्ति को पकड़ा और गाड़ी में मध्य प्रदेश राज्य में सप्लाई योग्य 15 पेटी अवैध शराब जप्त किया. बताया जाता है कि आरोपी लड्डू सिंह पहले सरकारी शराब दुकान में काम करता था लेकिन उसे वहां से हटा दिया गया था, इसके बाद वह अवैध शराब की तस्करी के काम में जुट गया. आशंका जताई जा रही है कि यह शराब मैनपाट भेजा जा रहा था.
सिर्फ एक व्यक्ति पर हुई कार्रवाई
आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही के दौरान दो लोगों को पकड़ा गया, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई है इसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जी दूसरे व्यक्ति को पकड़ा गया था उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. वहीं चर्चा है कि आबकारी के अधिकारियों ने इस पूरे मामले में बड़ा लेनदेन किया है उसके बाद दिखावे के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूरे कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- CG News: केंद्रीय बजट के लिए BJP ने बनाई प्रदेश स्तरीय समिति, अमर अग्रवाल होंगे संयोजक
इस पूरे मामले को लेकर सरगुजा जिले के जिला आबकारी अधिकारी एल के रायकवाड ने बताया कि आबकारी की टीम पिछले दो दिनों से सूचना मिलने पर इस कार्यवाही में लगी हुई थी और रात में तस्कर को पकड़ा गया जब उनसे सवाल किया गया कि एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया है तब उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच विवेचना जारी है, अगर ऐसा है और कोई व्यक्ति इसमें शामिल है तो विवेचना में उसका भी नाम जोड़ा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. किसी की भी इसमें संलिप्तता पाई जाएगी कार्रवाई होगी. कार्रवाई के दौरान किसी व्यक्ति को अगर छोड़ गया है तो उसे बिंदु को भी ध्यान में रखते हुए जांच कराया जाएगा.