Ambikapur: ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष के साथ हवलदार ने की मारपीट, SP दफ्तर का घेराव, बर्खास्त नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी
ब्राह्मण समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
Ambikapur News: अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में पदस्थ हवलदार संतोश कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष और पूर्व शासकीय अधिवक्ता राजेश तिवारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर एसपी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और आरोपी हवलदार को बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि इस पूरे मामले में अगर आरोपी हवलदार को नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जाता है तो 3 दिन बाद ब्राह्मण समाज अंबिकापुर में बड़े पैमाने पर आंदोलन और प्रदर्शन करेगा. इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया.
जानें पूरा मामला
अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में प्रदेश प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप ने रात 11 बजे राजेश तिवारी के साथ मारपीट की. इस दौरान उसने राजेश तिवारी की कैंसर पीड़ित पत्नी और बेटे के साथ भी विवाद करते हुए मारपीट की. पूरी घटना कार को साइड देने को लेकर उपजे विवाद के बाद हुई और इस घटना में राजेश तिवारी का पैर फ्रेक्चर हो गया. कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर राजेश तिवारी खुद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सख्त लहजे में पुलिस अधिकारियों से कहा कि शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से खत्म हो गई है. पुलिस वाले खुद ही गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं.
ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन
इस पूरे मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे BJP नेता और ब्राह्मण समाज के सीनियर लीडर आलोक दुबे ने कहा है कि पूरी घटना से साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है. इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा क्योंकि ऐसी घटना सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें- ‘वरदान’ से कम नहीं है काला दिखने वाला ये फल, जानें सर्दियों में रोजाना खाने के फायदे
सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि ब्राह्मण समाज के लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और इसके बाद मांग अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अंबिकापुर शहर में लगातार बदमाशों के जहां हौसले बुलंद हैं, वहीं दूसरी तरफ इससे पहले भी पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी सामने आ चुकी है. लेकिन कड़ी कार्रवाई के अभाव में लगातार ऐसी घटना हो रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह का कहना है कि ब्राह्मण समाज के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है और उनकी मांगों पर कार्रवाई की जा रही है.