Ambikapur: मंत्री राम विचार नेताम के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो, निकालेंगी 220 KM लंबी रैली

Ambikapur: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी की है. आकांक्षा टोप्पो ने अंबिकापुर से बिलासपुर तक रैली निकालने की बात कही है.
akanksha_toppo

आकांक्षा टोप्पो का बड़ा आंदोलन

Ambikapur News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं. इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की है. आकांक्षा अंबिकापुर से बिलासपुर तक करीब 220 KM रैली निकालने वाली हैं. इस रैली के जरिए वह कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करने जाएंगी.

220 KM लंबी रैली

चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी की है. इसके लिए वह अंबिकापुर से बिलासपुर तक करीब 220 KM रैली निकालकर हाई कोर्ट पहुंचेंगी. प्रदेश में धान खरीदी में घोटाले और किसानों को KCC लोन जारी करने के मामले में हुई गड़बड़ी को लेकर याचिका दायर की जाएगी.

इसके अलावा हाई कोर्ट में जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए भी याचिका दायर करने की बात सामने आई है. इस आंदोलन को लेकर इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने कहा कि उन्हें युवाओं का साथ मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

  • इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने इस आंदोलन और रैली को लेकर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है.
  • इस वीडियो में आकांक्षा ने याचिका दायर करने और रैली निकालने की बात कही है.
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किए गए वीडियो में ही आकांक्षा ने दावा किया है कि उन्हें युवाओं का साथ मिल रहा है.

आकांक्षा ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

इस वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने आंदोलन और रैली को लेकर अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है. आकांक्षा ने कहा कि अगर गिरफ्तारी होती है तब भी यह रैली निकलेगी.

ये भी पढ़ें- 100 एकड़ जमीन, हाई-टेक स्टूडियो, बेहतरीन लोकेशन्स… छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी, CM साय आज करेंगे भूमिपूजन

बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. हाल ही में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ज़रूर पढ़ें