Ambikapur: विधायक रामकुमार टोप्पो का दिखा अलग अंदाज, नदी किनारे पत्ते से बने दोने में खाया खाना, नदी का गंदा पानी भी पीया

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पहुंच विहीन गांव का दौरा किया. इस दौरान वे कई किलोमीटर गांव वालों के साथ पैदल चले और नदी के किनारे बैठकर उन्होंने खाना खाया और नदी का पानी पिया.
CG News

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पहुंच विहीन गांव का दौरा किया. इस दौरान वे कई किलोमीटर गांव वालों के साथ पैदल चले और नदी के किनारे बैठकर उन्होंने खाना खाया और नदी का पानी पिया. विधायक रामकुमार टोप्पो का नदी का पानी पीते वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

लोगों के बीच पहुंचे रामकुमार टोप्पो

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट भी सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में ही आता है और मैनपाट में कई गांव पहुंच विहीन है, जहां जाने के लिए सड़क ही नहीं है, कई गांव में लोग नदी नाले का पानी पीने के लिए मजबूर हैं, विधायक रामकुमार लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच पहुंचे और उन्होंने खुद नदी की पानी पी. विधायक रामकुमार टोप्पो ने दमाली, परसाकछार, बकरलोटा जैसे उन दुर्गम ग्राम क्षेत्रों का दौरा किया. जिन्हें वर्षों से पहुंच विहीन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है.

गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

इन गांवों में आज तक न तो सड़क है, न पेयजल की उचित सुविधा, न बिजली, न स्कूल भवन और न ही आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं. यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सड़क के अभाव में लोगों को नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Ration KYC: 4 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारियों ने नहीं कराया E-KYC, रोका गया राशन दुकानों का स्टॉक

हालांकि अब बकरलोटा मुख्य नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव बजट में स्वीकृत कराया गया है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है. वहीं दमाली से परपाटिया तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया गया है. विद्यालय भवन निर्माण के लिए 19 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिन बस्तियों में अभी भी पेयजल की आवश्यकता है, वहां के लिए विधायक जी ने सर्वे कराकर नये हैंडपंप स्वीकृत किए हैं.

ज़रूर पढ़ें