Ambikapur: नशे के लिए चाहिए थे 2500 रुपए, युवती ने साथियों के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवती ने नशे का सामान खरीदने के लिए साथियों के साथ मिल युवक की हत्या कर दी. जानकारी के मुबाकि उसे नशे का सामान खरीदने के लिए 2500 रुपए चाहिए थे. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
Crime

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ambikapur News: अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां सिर्फ 2500 रुपए के लिए एक लड़की ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की चाकू गोद कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं लाश को सड़क किनारे ठिकाने लगा दिया. जब सुबह हुई तो लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज देखने के बाद हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

शाम को निकला तो घर नहीं लौटा

अंबिकापुर के सुभाष नगर निवासी बबलू मंडल की हत्या कर दी गई. वह फुटपाथ पर खेल लगाकर जीविकोपार्जन करता था. बताया गया है कि आरोपी सोनिया स्कूटी में सवार होकर एक लड़के के साथ बबलू मंडल के घर पहुंची थी. वहां भी उसके साथ विवाद वह मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद बबलू मंडल की पत्नी के मुताबिक आरोपियों ने उसकी हत्या की धमकी दी थी और फिर हुए वापस लौट गए थे. इसके बाद शाम को बबलू मंडल अपने घर से बाहर निकाला था और रात में वापस नहीं लौटा. इस बीच उसकी लाश गांधीनगर थाना से करीब 500 मीटर की दूरी में स्थित गांधी चौक के पास मिली. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जब मौके पर पहुंची तब पता चला कि उसके छाती और पेट के आसपास चाकू से कई बार गंभीर वार किया गया है.

नशे के लिए साथियों के साथ मिलकर हत्या

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज के आधार पर सोनिया नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि सोनिया नशे की आदि है. वह इंजेक्शन और दूसरे नशे का लंबे समय से सेवन करती आ रही है. उसके साथ में रहने वाले दो अन्य आरोपी भी नशे के आदी हैं. माना जा रहा है कि इंजेक्शन या फिर दूसरा नशा खरीदने के लिए उन्होंने मृतक बबलू मंडल से रुपए की मांग की होगी और जब उसने देने से इनकार किया होगा तब गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की होगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: संकट में आयुष्मान योजना! निजी अस्पतालों ने बंद किया ‘फ्री’ इलाज, भुगतान को लेकर हो रही परेशानी

यह घटना रात करीब 11:30 बजे की है. तब हर ओर सन्नाटा था. हल्के नशे में बबलू मंडल भी था और इसी बीच सोनिया और उसके साथियों से इसकी आमने-सामने मुलाकात हो गई. सोनिया अपने साथियों के साथ इसे एक दिन पहले से खोज रही थी और इसके घर पहुंची थी. वहां इसलिए ही विवाद हुआ था क्योंकि सोनिया को नशे के लिए रुपए की जरूरत थी और उसे रुपए मिल नहीं पा रहे थे.

ज़रूर पढ़ें