Chhattisgarh में अमित शाह और जेपी नड्डा लेंगे विधायकों-सांसदों की क्लास, कांग्रेस बोली- ये पॉलिटिकल टूरिज्म

CG News: मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सांसदों और विधायकों का ट्रेनिंग होने जा रहा है. इस ट्रेनिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. वहीं इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.
CG News

डिप्टी सीएम अरुण साव और PCC चीफ दीपक बैज

CG News: मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सांसदों और विधायकों का ट्रेनिंग होने जा रहा है. इस ट्रेनिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. 7 जुलाई से 9 जुलाई तक ट्रेनिंग होने वाली है. वहीं इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.

अमित शाह और जेपी नड्डा लेंगे विधायकों-सांसदों की क्लास

मध्यप्रदेश के बाद अब बीजेपी छत्तीसगढ़ में भी विधायकों और सांसदों की ट्रेनिंग देगी. इसमें गृहमंत्री अमित शाह और JP नड्डा शामिल होंगे. ये ट्रेनिंग कार्यक्रम 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक चलेगी. सूत्रों के मुताबिक सरगुजा के मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो सकता है.

ये बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल – अरुण साव

वहीं प्रशिक्षण शिविर को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रशिक्षण बीजेपी के अनिवार्य कार्यक्रम में शामिल है. समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण होते रहते है. अलग-अलग सत्रों में पार्टी के रीति-नीति पर बात होगी.

ये भी पढ़ें- CG Train Cancelled List: इतने दिनों तक रद्द रहेगी छत्तीसगढ़ की ये 6 ट्रेनें, यात्रा करने से पहले यहां देखें लिस्ट

वहीं ट्रेनिंग को लेकर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को लेकर ट्रेनिंग दी जाती है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की इस तरह की ट्रेनिंग होती है राष्ट्रीय नेताओं के मार्गदर्शन मिलता है.

ये पॉलिटिकल टूरिज्म – दीपक बैज

बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर पर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. दीपक बैज ने कहा कि सरकार के पास कोई काम नहीं है, इसलिए पॉलिटिकल टूरिज्म करा रही है. पहले पॉलिटिकल टूरिज्म चित्रकूट में हुआ, तो इंद्रावती नदी सूख गई. अब मैनपाट में पॉलिटिकल टूरिज्म कराने जा रही है, आगे जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों की पॉलिटिकल टूरिज्म करवाएगी. भ्रष्टाचार और कमीशन ज्यादा हो गया उसे रोकने चर्चा करेंगे. सरकार में भ्रष्टाचार कमीशन महामारी की तरफ फैला हुआ है. सरकार शिविर लगाकर आत्ममंथन कर रही है.

ज़रूर पढ़ें