Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप पर रायपुर में FIR, ब्राह्मण समाज ने गिरफ्तारी की मांग की, विवाद के बाद फिल्ममेकर ने मांगी माफी
ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप ने माफी मांगी.
Anurag Kashyap: ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रायपुर में भी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज हुई है. ब्राह्मण समाज ने अनुराग कश्यप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं हर तरफ हो रहे विरोध के बीच अनुराग कश्यप ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘गुस्से में की गई मेरी टिप्पणी से मेरा परिवार, मेरे बहुत सारे जानने वाले लोग भी आहत हैं. मैं मर्यादा भूल गया था. मैं दिल से माफी मांगता हूं.’
कहा-गुस्से में मर्यादा भूल गया
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्होंने लिखा, ‘मैं गुस्से में किसी एक को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी से जुड़े रहे हैं और आज भी बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं. सभी लोग मुझसे आहत हैं, मेरा परिवार भी मुझसे आहत है. मैंने खुद ऐसी बात करके, बात को मुद्दे से भटका दिया. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, उस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था. अब आगे ऐसा ना हो, मैं उसपर काम करूंगा. अपने गुस्से पर काम करूंगा. आशा है आप मुझे माफ कर देंगे.’
फिल्ममेकर का हर तरफ हो रहा था विरोध
सोशल मीडिया पर बहस के दौरान फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद से कई राज्यों मे अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. अनुराग के खिलाफ ब्राह्मण समाज लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा था. फिल्म डायरेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
कैसे शुरू हुआ विवाद ?
बता दें कि अनुराग ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा था कि ‘धड़क 2’ की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि सरकार ने भारत में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर ‘संतोष’ भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को दिक्कत है ‘फुले’ से. जब कास्ट सिस्टम नहीं तो काहे का ब्राह्मण. अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
बता दें कि फिल्म ‘फुले’ पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. मगर अब ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी.