Arpa Vistaar Samman: कांग्रेस विधायक के मंत्री वाले डिमांड पर अमर अग्रवाल का जवाब, बोले- “मैं मंत्री रहूं या ना रहूं….

Arpa Vistaar Samman: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में शहर विधायक अमर अग्रवाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर के विकास की बात की. साथ ही कई राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की.
Arpa Vistaar Samman

विधायक अमर अग्रवाल

Arpa Vistaar Samman: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में शहर विधायक अमर अग्रवाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर के विकास की बात की. साथ ही कई राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की.

बिलासपुर की सबसे बड़ी जरूरत को लेकर बोले अमर अग्रवाल

विस्तार न्यूज के मंच पर विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विकास को लेकर बात की. उन्होंने बिलासपुर में एयरपोर्ट होने को लेकर और बिलासपुर की जरूरत को लेकर अमर अग्रवाल ने बताया कि मुझे 98 से इस शहर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, और किसी भी शहर का विकास उसकी कल्पना अगर हम एक-एक हिस्से में करें तो शहर महानगर का रूप नहीं ले सकता है. इसलिए हमने 2003 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. शहर का आने वाली जरूरत के हिसाब से एक योजना बनाकर इस शहर का विकास की यात्रा प्रारंभ की इस दरम्यान हाई कोर्ट आया, रेलवे जोन आया. इस समय एनटीपीसी भी आया. हेल्थ के सेक्टर में अपोलो आया. आज भी बिलासपुर की जो जरूरत है, समय के साथ यातायात की यहां समस्या है यहां एयर कनेक्टिविटी से जुड़े वह भी बहुत जरूरी है यहां के विकास के लिए लेकिन हम सब ने सामूहिक प्यार से इस शहर के इंटीग्रेटेड प्लानिंग कर रखी है, और कल भी कम सहायक अध्यक्षता में विकास को लेकर चर्चा की जाएगी.

मंत्री बनने वाले डिमांड पर अमर अग्रवाल का आया जवाब

वहीं विधायक अटल श्रीवास्तव के अमर अग्रवाल के मंत्री बनने वाले डिमांड पर अमर अग्रवाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनका धन्यवाद कि वह विरोधी होने के बाद भी मेरे बारे में अच्छा सोचते हैं. वहीं आगे कहा कि पार्टी के अंदर कौन किस दायित्व में रह गए यह पार्टी का विषय होता है जहां तक मैं अपनी बात करो मैं पांचवी बार यहां भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. इसके अलावा 15 साल तक मुझे पार्टी ने मंत्री बनने का अवसर दिया और जहां तक सवाल है. आज मेरा जो भी दायित्व है, उसका निर्वहन कर रहा हूं.

ज़रूर पढ़ें