Raipur: फरार तोमर ब्रदर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अरेस्ट वारंट जारी
कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर
Raipur News: रायपुर में लंबे समय से लोगों को डराने और जबरन वसूली के मामले में फरार चल रहे रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ अब कोर्ट ने कड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है और आदेश दिया है कि वे 14 दिनों के अंदर पुलिस के सामने जांच और पूछताछ के लिए पेश हो. जानकारी के मुताबिक पुलिस अब उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की तैयारी कर रही है. दोनों भाइयों पर पहले से ही 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
एक महीने से लापता
तोमर ब्रदर्स रोहित और वीरेंद्र पिछले एक महीने से ज्यादा समय से लापता हैं. उनकी तलाश में पुलिस ने दूसरे राज्यों में भी टीम भेजी, लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं. दो दिन पहले पुरानी बस्ती थाना में कारोबारी गजानंद सिंह की शिकायत पर रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर, आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन्होंने गजानंद से जबरदस्ती पैसे लेने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी भी दी. इससे पहले भी इन पर कई लोगों ने अलग-अलग शिकायतें की हैं.
पीड़ित दर्ज करा रहे शिकायत
पुलिस की सख्ती के बाद अब कई पीड़ित लोग थाने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. पहले तोमर भाइयों और उनके साथियों का इतना डर था कि लोग शिकायत करने से भी डरते थे, लेकिन अब माहौल बदल रहा है. नारायणपुर जिले के एक शख्स ने बताया कि उसने रोहित तोमर से 10 लाख रुपए उधार लिए थे और अब तक ब्याज समेत 1 करोड़ 10 लाख रुपए लौटा चुका है. इसके बाद भी उसे लगातार धमकाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की कोशिश जारी है.
तोमर ब्रदर्स कुछ सालों पहले तक एक छोटा सा ठेला लगाकर अंडा बेचा करते थे. वह ऑटो में सफर करते थे. साथ ही एक किराए के घर पर रहते थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है. दोनों भाई आज के समय के करोड़ों के मालिक है. उनके पास रहने के लिए एक 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला है. घूमने के लिए बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी कई गाड़ियां हैं. हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स ने लोगों को डरा-धमकाकर अपना साम्राज्य फैला लिया.