क्या TS सिंहदेव के इस्तीफे और चिट्ठी से BJP को फायदा हुआ? अरपा विस्तार सम्मान में अरुण साव ने भूपेश बघेल को दी नसीहत
अरपा विस्तार सम्मान में शामिल हुए डिप्टी CM अरुण साव
Arpa Vistaar Samman: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ‘अरपा विस्तार सम्मान’ कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर के विकास की बात की. साथ ही कई राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पूर्व CM भूपेश बघेल को विवादत बयान के मामले में नसीहत भी दी.
‘विवादित बयान’ पर भूपेश बघेल को अरुण साव ने क्या नसीहत दी?
विस्तार न्यूज के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी CM अरुण साव ने प्रदेश की अलग-अलग घटनाओं को लेकर बात की. साथ ही साथ विवादित बयान को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल को नसीहत भी दी. उन्होंने जातिगत टिप्पणियों वाले मामले को लेकर कहा- ‘निश्चित रूप से राजनीतिक टिप्पणी अपनी जगह है. अपनी विचारधाराओं के आधार पर टिप्पणी अपनी जगह है. छत्तीसगढ़ शालीनता पसंद राज्य है. सबको भाषाओं को हमेशा ध्यान रखना चाहिए. राजनीति में शब्दों की एक सीमा होनी चाहिए सबको इसका ध्यान रखना चाहिए.’
Arpa Vistaar Samman 2026 | 'विवादित बयान' पर भूपेश बघेल को अरुण साव ने क्या नसीहत दी?#ArpaVistaarSamman2026 #ArunSao #Exclusive #interview #VistaarNews @ArunSao3 @BJP4CGState @gyanendrat1 pic.twitter.com/6dbfCYuE58
— Vistaar News (@VistaarNews) January 5, 2026
TS सिंहदेव के इस्तीफे और चिट्ठी से BJP को फायदा हुआ?
छत्तीसगढ़ में प्रधामंत्री आवास योजना को लेकर तत्कालीन गृह मंत्री TS सिंहदेव द्वारा लिखी गई चिट्ठी और अपने पद से दिए गए इस्तीफे को लेकर क्या BJP को फायदा हुआ है? इस सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘TS सिंहदेव जी को लगा कि मुझे जनता के बीच जवाब देना होगा कि मैं इस विभाग का मंत्री और गरीब जनता का प्रधानमंत्री आवास का पैसा राज्य सरकार की ओर से रोका जा रहा है तो मैं कैसे जवाब दूंगा इसलिए विभाग ही छोड़ देता हूं.’
नितिन नबीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर क्या बोले अरुण साव?
वहीं, नितिन नबीन के BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जो नजदीक से जानते हैं उनको स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है तो पार्टी जो एक काम कार्यकर्ता के लिए निर्धारित कर देती है वह उसे पूरी ताकत से पूरा करता है. 2006 से लगातार 5वीं बार विधायक बने हैं. युवा मोर्चा में जिम्मेदारी निभाते-निभाते प्रदेश महामंत्री हुए, राष्ट्रीय महामंत्री हुए अनेक राज्यों में प्रभारी के रूप में काम किया. छत्तीसगढ़ में प्रभारी के रूप में काम किया. उनकी मेहनत उनकी क्षमता और निश्चित रूप से BJP में कार्यकर्ताओं की क्षमता का सम्मान होता है. ‘
Arpa Vistaar Samman 2026 | नितिन नबीन के 'राष्ट्रीय अध्यक्ष' बनने पर क्या बोले अरुण साव? #ArpaVistaarSamman2026 #ArunSao #Exclusive #interview #VistaarNews @ArunSao3 @BJP4CGState @gyanendrat1 pic.twitter.com/PZOOXudtZQ
— Vistaar News (@VistaarNews) January 5, 2026