IND vs PAK: ‘खिलाड़ी बहुत मेहनत करते हैं, उन्हें मौका देना चाहिए…’, भारत-पाक मैच पर CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान
CM विष्णु देव साय
CM Vishnu Deo Sai On IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात 8 बजे से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मैच खेला जाना है. दुबई में होने वाले इस मैच का भारत में जमकर विरोध हो रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए खिलाड़ी बहुत परिश्रम करते हैं. खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.
‘खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग बातें हैं’
CM विष्णु देव साय ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा- ‘खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग-अलग बातें हैं. एशिया कप में खिलाड़ी बहुत परिश्रम करते हैं. खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.’
"खेल और ऑपरेशन सिंदूर दोनों अलग अलग बात है."- भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय #INDvsPAK #indvspak2025 #OperationSindoor #IndiaVsPakistan @vishnudsai pic.twitter.com/4jBL6FPsxz
— Vistaar News (@VistaarNews) September 14, 2025
भारत-पाक मैच का विरोध
भारत-पाकिस्तान के इस मैच का देश भर में विरोध किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद देश के हर कोने से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान से हर तरह के संबंध तोड़ दिए जाएं. साथ ही इस मैच को भी रद्द करने की लगातार मांग की जा रही थी.
लोगों का साफ तौर पर कहना है कि आतंक के पनाहगाह देश के साथ आपसी सद्भाव और भाईचारा बढ़ाने वाले खेल कैसे खेले जा सकते हैं. हालांकि, विरोध के उठते सुरों के बीच आज ये मुकाबला होने वाला है. इल मैच को लेकर पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने भी लोगों से अपील की थी कि वे भारत-पाक मुकाबले का बहिष्कार करें.