CG News: रेत खनन के लिए 10 लाख की डील, पामगढ़ विधायक का ऑडियो वायरल, श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

CG News: पामगढ़ विधायक विधायक शेषराज हरबंश का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वे कांग्रेस कार्यकर्ता से रेत खनन और परिवहन के साथ-साथ कलेक्टर-SDM को पैसे देने की बात की जा रही है. विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए ऑडियो को AI जनरेटेड बताया. इसके साथ ही FIR की बात कही है.
CG News

श्याम बिहारी जायसवाल और MLA शेषराज हरबंश

CG News: पामगढ़ विधायक विधायक शेषराज हरबंश का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वे कांग्रेस कार्यकर्ता से रेत खनन और परिवहन के साथ-साथ कलेक्टर-SDM को पैसे देने की बात की जा रही है. विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए ऑडियो को AI जनरेटेड बताया. इसके साथ ही FIR की बात कही है.

रेत खनन के लिए 10 लाख की डील, शेषराज हरबंश का ऑडियो वायरल

अवैध रेत तस्करी के लिए 10 लाख रूपए के लेनदेन को लेकर पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश का ऑडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस वायरल ऑडियो को लेकर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने की पीसी की. उन्होंने कहा कि AI से एडिट कर ऑडियो वायरल की गई है. मेरी छवि धूमिल करने भू-माफियाओं ने साजिश रची है. सरकारी जमीन के खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की वजह से मुझे बदनाम किया जा रहा है. मैंने माफियाओं के पैसे और जमीन का ऑफर को भी ठुकराया था. 6 में से 1 ही ऑडियो मेरा है. चालान कि राशि कम कराने के लिए मैने कहा था. इस ऑडियो के सत्यता की जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो को लेकर पुलिस में FIR कराउंगी.

शेषराज हरबंश बोली 2024 का है ऑडियो

इस कथित ऑडियो की सच्चाई जानने के लिए विस्तार न्यूज़ ने महिला विधायक शेषराज हरबंश से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उनका कहना है कि यह ऑडियो साल 2024 का है जिसे एडिट कर चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि उनके क्षेत्र की कुछ जमीन दलाल साल 2024 में रेत का काम कर रहे थे. इस दौरान एक गाड़ी पकड़े थी इसके चालान के बदले में उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति से बातचीत की थी जिसे ही तोड़ मरोड़कर सोशल मीडिया में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh SIR: छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा एसआईआर, तैयारियां तेज, वोटर लिस्ट का मिलान हुआ शुरू

श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं पामगढ़ विधायक और रेत माफिया के वायरल ऑडियो पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है. बीजेपी की सरकार है, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रेत खनन माफिया कोल माफिया को समाप्त कर दिया गया है, जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो दुर्भाग्य जनक है, कांग्रेस के समय राज्य की संपदा को लूटने का अभियान चला कर लूटा गया. ये समझना चाहिए बीजेपी की सरकार है, इस प्रकार राज्य की संपदा को लूटने का जो भी दुस्साहस करेगा, उसे छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है.

ज़रूर पढ़ें