‘I Love Mohammad या I Love Mahadev से दिक्कत नहीं’, बाबा बागेश्वर ने बताया किस बात का वो करते हैं विरोध
विस्तार न्यूज़ के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी और बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री.
Baba Bageshwar Exclusive Interview: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से विस्तार न्यूज़ ने खास इंटरव्यू किया है. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विस्तार न्यूज़ के एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने खुलकर बागेश्वर धाम से कई मुद्दों पर सवाल किए. इस दौरान बाबा बागेश्वर से ‘I Love Mohammad’ पर हुए विवाद को लेकर भी चर्चा हुई. जिसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया है.
‘I Love Mohammad से दिक्कत नहीं’
एडिर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी ने जब ‘I Love Mohammad’ को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘ना तो मुझे ‘I Love Mohammad’ और ना ही ‘I Love Mahadev’ से परेशानी है. इसमें एक परसेंट भी बुराई नहीं है. मुझे सर तन से जुदा से दिक्कत है. मैं इसका सख्त विरोध करता हूं. सर तन से जुदा वाले अभी कहीं गए नहीं हैं और ना ही कम हुए हैं. ये लोग अभी छिपे हुए हैं.’
‘धाम पर जी हुजूरी वाले लोग बहुत बढ़ गए थे’
बाबा बागेश्वर ने धाम में VVIP कल्चर बढ़ने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘धाम पर जी हुजूरी करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई थी. इससे लोगों को समय नहीं दे पा रहे थे. अब अगर आप VVIP बनकर नहीं आ पाएंगे. अब आप पुलिस बल लेकर नहीं आ पाएंगे. आप भक्त बनकर आइए और टाइम लेकर आइए. राजा हो प्रजा, हमारे लिए सभी समान हैं.’
‘शादी मैं जरूर करूंगा’
वहीं खुद की शादी करने की अटकलों को लेकर भी बाबा बागेश्वर ने बात की. इसको लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं शादी कब करूंगा, मुझे नहीं पता लेकिन शादी जरूर करूंगा.’
वहीं मजाकिया अंदाज में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी मेरी उम्र ज्यादा नहीं है. अभी तो मैं 29 साल का हूं. लेकिन समय आने पर शादी करूंगा.
ये भी पढे़ं: 60 हजार का चश्मा और 2 लाख की जैकेट पहनने पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?