‘कम कपड़े पहनने का मतलब मॉडर्न से है तो सबसे ज्यादा मॉडर्न भैंसिया है’, बोले बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री(File Photo)
Baba Bageshwar News: बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कम कपड़े पहनने को लेकर चल रही बहस पर प्रतिक्रिया दी है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि कपड़ों पर हम कुछ बोलेंगे तो लंबा विवाद हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘यदि कम कपड़े पहनना मॉडर्न जमाना है. तो सबसे ज्यादा मॉडर्न भैंसिया है.’
‘धर्मांतरण को लेकर फांसी का प्रावधान होना चाहिए’
वहीं जशपुर में कथा की अनुमति नहीं मिलने को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘हमने यहां के माननीय से कथा के लिए कहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से अनुमति नहीं मिल सकी है. यदि मिलती है तो हम जशपुर में कथा करने की बहुत प्रबल भावना रखते हैं. जब भी हमें अनुमति मिलेगी कथा या फिर पदयात्रा करेंगे.’
वहीं धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर एक बार बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को फंसी की सजा का प्रावधान करना चाहिए.’
‘छत्तीसगढ़ को नक्सलाइट को बेदाग किया’
रायपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम ने नक्सलियों के खात्मे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘नक्सलाइट को बेदाग करने के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ को बधाई. जो भी सिपाही जमीन पर उतरकर अपने घर से दूर होकर डटकर और सीना तानकर नक्सलियों का सामना कर रहे हैं और ढेर कर रहे हैं. जिसके बदौलत अब यह दाग बेदाग हो रहा है. उनसभी वीरों को बधाई.’
ये भी पढे़ं: CG News: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 7 घायल