Balodabazar: बलौदाबाजार के स्पंज आयरन प्लांट में ब्लास्ट, हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत

Balodabazar: बलौदाबाजार के बकुलाही गांव स्थित स्पंज आयरन प्लांट के किलन में सुबह 9:30 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट किलन में कोयला जलाकर घुमाने के दौरान हुआ. इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है.
Balodabazar

स्पंज आयरन प्लांट ब्लास्ट

Balodabazar: बलौदाबाजार के बकुलाही गांव स्थित स्पंज आयरन प्लांट के किलन में सुबह 9:30 बजे जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट किलन में कोयला जलाकर घुमाने के दौरान हुआ. इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. ये पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान की जारी है. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि धमाका प्लांट में किसी तकनीकी खराबी या दबाव के कारण हुआ है. फिलहाल टीम जांच कर रही है.

गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर किया रेफर

वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

CM साय ने घटना पर जताया दुख

इस हादसे को लेकर CM विष्णु देव साय ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकांउट X पर पोस्ट करते हुए जांच की बात की है. उन्होंने लिखा कि- बलौदा बाजार के बकुलाही स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए भयावह विस्फोट की घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. इस हादसे में 6 श्रमिकों की असमय मृत्यु हो गई, जबकि 5 घायलों को बिलासपुर उच्च स्तरीय इलाज हेतु भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- CG News: मिड-डे मील पर हाईकोर्ट की सख्ती, व्यवस्था की बदहाली पर जताई नाराजगी, 3 शिक्षक निलंबित

दोषियों पर होगी कार्रवाई – मंत्री टंकराम वर्मा

इस घटना पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि इस मामले में जांच होनी चाहिए. मजदूरों की मौत कैसे हुई है, किन परिस्थितियों में हुई है, सुरक्षा के उपकारण थे या नहीं थे, सभी विषयों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें