Balrampur: पुलिस कस्टडी में मौत, 8 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने की एक करोड़ के मुआवजे की मांग

Balrampur: बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी की मौत के 8 दिन बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. उमेश सिंह के परिजन सहमत नहीं हुए. परिजन अपनी मांगों को लेकर सीतापुर में धरना दिया था.
Balrampur

Balrampur: बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी की मौत के 8 दिन बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. उमेश सिंह के परिजन सहमत नहीं हुए. परिजन अपनी मांगों को लेकर सीतापुर में धरना दिया था.

परिजनों ने दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने और एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग रखी है. एसडीएम से चर्चा के बाद कोई सहमति नहीं बनीं तो परिजनों ने फिलहाल शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है. फिलहाल उमेश का शव सरगुजा के सीतापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्यूरी में रखा गया है.

क्‍या है पूरा मामला?

बता दें कि बलरामपुर में स्थित धनंजय ज्वेलर्स में पिछले दिनों 50 लाख रुपए की चोरी हुई थी, जिस मामले में पुलिस ने उमेश सहित नौ लोगों को पकड़ा था और इसके बाद यह घटना हुई थी. हालांकि इस घटना के तत्काल बाद पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया और बताया कि उसने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे कई जेवरात भी जप्त किया गया है. वही एक आरोपी को प्रेस विज्ञप्ति में फरार बताया गया.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 3 के मारे जाने की खबर

पुलिस कस्टडी में मौत हुई मौत

रविवार को बलरामपुर साइबर सेल की टीम के द्वारा हिरासत में लिए गए सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नकना निवासी उमेश सिंह की मौत हो गई. परिवार वालों का कहना है कि पुलिस की पिटाई की वजह से उमेश की मृत्यु हुई है और जब उसकी मौत हो गई तब पुलिस वालों ने परिवार वालों को सूचना दिया कि उसकी तबीयत खराब है आप देखने के लिए अस्पताल लिए लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तब उसकी मौत हो चुकी थी वही परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद भी उसके लाश को उन्हें नहीं दिखाया गया और उनकी सहमति के बिना शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों का यह भी आरोप है कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस के जवानों ने लोहे का पंजा हाथ में लगाकर उसके साथ मारपीट की थी और उसके मुंह से खून निकल रहा था वही एक दूसरे युवक के कान से भी खून निकलने लगा था.

ज़रूर पढ़ें