बलरामपुर में बारिश का कहर: घर हुआ धराशायी, दीवार गिरने से 1 बच्ची की मौत, 4 घायल
Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मूसलाधार बारिश जारी है. लगातार बारिश के कारण लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान जिले के रामानुगंज वार्ड नंबर 13 में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक कच्चे घर की दीवार गिर गई. इस हादसे में 3 मासूम बच्ची और दंपति मलबे में दब गए. वहीं, एक बच्ची की मौत भी हो गई . घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
तेज बारिश के कारण गिरा मकान
रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले प्रमोद रवि (40 साल) अपनी पत्नी सुनीता देवी (34 वर्ष), अपने बच्ची राधा (10 साल), खुशबू (8 साल) और काजल (9 साल) के साथ सोए थे. इस दौरान शनिवार सुबह करीब 5 बजे मूसलाधार बारिश के कारण अचानक कच्चा मकान गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ तब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, जिस कारण दंपति समेत तीनों बेटियां मलबे में दब गई. इस हादसे में उनकी 8 साल की बेटी खुशबू की मौत हो गई. वहीं, सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक खुशबू कक्षा चौथी में पढ़ती थी. 100 बिस्तर अस्पताल के अधीक्षक डॉ शरद चंद के देखरेख में घायलों का इलाज जारी है.
दीवार गिरने से जहां एक की मौत हो गई है. वहीं, चार लोगों की जान स्थानीय लोगों की तत्परता से बच सकी. घटना के बाद बड़ी संख्या में अगल-बगल के लोग एकत्रित हो गए, जिनके द्वारा साहस का परिचय देते हुए तत्काल मलबे को हटाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल गया. देरी होने पर और लोगों की भी जान जा सकती थी.