Balrampur: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिरी, हादसे में 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Image)
Balrampur News: गुरुवार को एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर 50 गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ये पूरा मामला चांदो पुलिस थाना क्षेत्र का है.
बस में 70 से 80 लोग सवार थे
गुरुवार को एक बाराती बस बलरामपुर के शंकरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बेलकोना से झारखंड के बरगढ़ जाने के लिए निकली थी. इस बस में 70-80 यात्री सवार थे. रास्ते में बस अनियंत्रित होकर कंठी घाटी में गिर गई. इससे अफरा-तफरी हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. चश्मदीदों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी. कंठी घाट पर मोड आने पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए. लेकिन बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस 50 फीट खाई में गिर गई.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ जंग में घायल हुए जवान, हौसला बढ़ाने AIIMS पहुंचे अमित शाह और DCM विजय शर्मा
पुलिस कर मामले की जांच
हादसे के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. रेस्क्यू करके घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया और दूसरे घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं गंभीर घायलों को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मारे गए 3 लोगों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.