छत्तीसगढ़ के होटल-रेस्टोरेंट में अब टेस्ट के साथ मिलेगा पोषणयुक्त और सुरक्षित भोजन, ‘बने खाबो-बने रहिबो’ अभियान की हुई शुरुआत

CG News: छत्तीसगढ़ में लोगों को टेस्ट के साथ पोषणयुक्त और सुरक्षित भोजन मिले इसके लिए 'बने खाबो-बने रहिबो' अभियान की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे हरी झंडी दिखाई.
bane_khabo

बने खाबो-बने रहिबो अभियान की शुरुआत

CG News: छत्तीसगढ़ की जनता को अलग-अलग जगह जैसे होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैंटिन आदि में स्वादिष्ट के साथ-साथ पोषणयुक्त और सुरक्षित भोजन मिले इसके लिए बने खाबो-बने रहिबो’ अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान 4 अगस्त से 6 अगस्त तक प्रदेश भर में चलेगा. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस अभियान की शुरुआत की. यह अभियान औषधि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से चलाएगा और सबको जागरूक करेगा.

बने खाबो, बने राहिबो अभियान की हुई शुरुआत

छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘बने खाबो-बने रहिबो’ अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसका उद्देश्य आम जनता को सुरक्षित, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक खानपान के प्रति जागरूक करना है. यह अभियान 4 अगस्त से 6 अगस्त तक पूरे प्रदेश के 33 जिलों में चलाया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.

दी जाएगी FSSAI के निर्देशों की जानकारी

इस अभियान के दौरान खाद्य प्रदायकर्ताओं (होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, केन्टिंग आदि) को FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे भोजन को अधिक सुरक्षित व स्वच्छ तरीके से तैयार और परोस सकें. साथ ही अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी सकारात्मक आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करना है. विशेष फोकस बच्चों, युवाओं, दुकानदारों और घरों में भोजन बनाने वालों पर रहेगा.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़वासियों को झटका! 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना खत्म, अब 100 यूनिट पर ही मिलेगा लाभ

खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं को हरी झंडी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज इस अभियान का विधिवत शुभारंभ किया. अभियान की शुरुआत करते हुए स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा- ‘सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेशवासी न केवल स्वादिष्ट, बल्कि पोषणयुक्त और सुरक्षित भोजन को अपनी आदत में शामिल करें ताकि एक स्वस्थ, जागरूक और मजबूत छत्तीसगढ़ का निर्माण हो सके.’

ज़रूर पढ़ें