‘आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है, नक्सलियों ने अपील को अनदेखा किया…’, हिडमा के ढेर होने पर बस्तर IG पी सुंदरराज का बयान
हिडमा के ढेर होने पर बस्तर IG का बयान
Bastar IG on Hidma: खूंखार नक्सली और मोस्ट वॉन्टेड कमांडर हिडमा ढेर हो गया है. छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर 18 नवंबर की सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली हिडमा और उसकी पत्नी राजे समेत कुल 6 नक्सली ढेर हो गए हैं. इस सफलता पर बस्तर IG पी सुंदरराज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है, नक्सलियों ने अपील को अनदेखा किया.
‘आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है’
बस्तर IG पी सुंदरराज ने कहा- ‘नक्सल विरोधी अभियान के इतिहास में आज यानी 18 नवंबर 2025 का दिन काफी निर्णायक स्थापित हुआ है. छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए हैं. इस मुठभेड़ में मोस्ट वॉन्टेंड नक्सली कमांडर वर्तमान में सेंट्रल कमेटी मेंबर हिडमा ढेर हो गया है. उसके ऊपर अलग-अलग राज्य सरकारों ने इनाम घोषित कर रखा है. आज का घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण और निर्णायक रहा है.’
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
बस्तर IG पी सुंदरराज ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा- ‘नियमित रूप से अभियान जारी रहेगा. ऐसे में नक्सलियों के पास सिर्फ एक ही ऑप्शन है. हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौट आइए. उनके पास भागने के लिए छुपने के लिए कोई जगह नहीं बची है. आकाश में जाएं या पाताल में जाएं उन्हें ढूंढ़ने के लिए सुरक्षाबल सक्षम है. यह अभियान मूल रूप से आंध्र प्रदेश पुलिस ने किया है.’
वहीं, हिडमा के ढेर होने पर आंध्र प्रदेश ADG इंटेलिजेंस महेश चंद्र लड्डा ने कहा- ‘पिछले 1-2 दिन से हमें जानकारी मिल रही थी कि कुछ टॉप नक्सली लीडर आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं और यहां से वो अपने आंदोलन को पुर्नजीवित करना चाहते हैं. आज सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. जिन शवों की पहचान हुई है उसमें माड़वी हिडमा भी है, जो सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और मोस्ट वॉन्टेड नक्सली भी. हिडमा का शव बरामद कर लिया गया है और उसकी पत्नी राजे का भी शव बरामद कर लिया गया है.’
1 करोड़ का इनामी था हिडमा
मोस्ट वॉन्टेड नक्सली कमांडर हिडमा पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. उस पर करीब 27 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था. 43 वर्षीय हिडमा 2013 के दरभा घाटी नरसंहार (झीरम घाटी हमला) और 2017 के सुकमा घात सहित कम से कम 26 सशस्त्र हमलों का जिम्मेदार था.