Vistaar News|फोटो गैलरी|ठंड में पर्यटकों को लुभाती है छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत जगहें, भूलकर भी न करें मिस…
ठंड में पर्यटकों को लुभाती है छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत जगहें, भूलकर भी न करें मिस…
CG Tourism: अगर आप भी ठंड में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो छत्तीसगढ़ की इन खूबसूरत जगहों को भूलकर भी मिस नहीं करना, वरना बाद में जरूर पछताएंगे.
Written By श्वेक्षा पाठक
|
Last Updated: Jan 04, 2026 11:16 AM IST
1 / 5
उल्टा पानी: सरगुजा में स्थित उल्टा पानी सबसे ज्यादा फेसम है. जहां पानी की धार ढलान से चढ़ान की ओर चढ़ती है. यहां एक स्थान पर गाड़ियां भी बंद कर देने पर खुद चढ़ान की ओर लुढ़कने लगती हैं.
2 / 5
जलजली - सरगुजा से कुछ ही दूरी पर जलजली नामक प्वाइंट है जहां जमीन हिलती है. इस जमीन पर जम्प करने पर जमीन ऐसे हिचकोले खाती है, जैसे ये रबर से बनी हो.
3 / 5
रामगढ़ की पहाड़ी: अंबिकापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित है रामगढ़ पर्वत. मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम यहां आए थे.
4 / 5
महेशपुर: अंबिकापुर से 60 किलोमीटर दूर उदयपुर से करीब 7 किलोमीटर अंदर महेशपुर है. यहां पुरातत्व विभाग ने प्राचीन मूर्ति और अवशेषों का विशाल संग्रह रखा है.
5 / 5
टाइगर पॉइंट - सरगुजा का टाइगर पॉइंट जंगल के बीच है. यहां पानी का तेज बहाव और फिर काफी ऊंचाई से गिरता झरना बेहद आकर्षक लगता है.