CG News: भिलाई में अब होगी इंदौर के तर्ज पर साफ-सफाई, नगर निगम के 70 र्पाषदों ने किया व्यवस्था का अवलोकन

CG News: भिलाई नगर निगम ने इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान की तैयारी शुरू कर दी है. भिलाई के 70 पार्षदों ने इंदौर जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया हैं.
Bhilai Nagar Nigam

भिलाई नगर निगम (फाइल फोटो)

CG News: इंदौर की तर्ज पर अब भिलाई भी स्वच्छ बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. भिलाई नगर निगम के 70 पार्षद हाल ही में इंदौर गए थे, जहां उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया. भिलाई लौटने के बाद अब सभी पार्षदों ने इंदौर मॉडल को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है.

70 पार्षदों ने किया व्यवस्था का अवलोकन

भिलाई नगर निगम ने इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता अभियान की तैयारी शुरू कर दी है. भिलाई के 70 पार्षदों ने इंदौर जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया है. वहीं, सभी र्पाषद अब वापस लौटने के बाद इंदौर के सफाई मॉडल की तैयारियों में लग गए हैं.

महापौर नीरज पाल ने बताया कि इंदौर शहर की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन प्रणाली, होम कम्पोस्टिंग और नागरिक सहभागिता का अध्ययन किया गया है. इंदौर में कचरा कलेक्शन के लिए तय समय-सारणी और निश्चित रूट पर गाड़ियों का संचालन होता है. हर गार्बेज वाहन की निगरानी आईसीसीसी कंट्रोल रूम से की जाती है, जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित रहती है.

छह श्रेणियों में बांटा जाता है कचरा

उन्होंने आगे बताया कि इंदौर के ज्यादातर घरों में घरेलू कचरे का उपयोग खाद बनाने में किया जाता है. वहां के रहवासी अपने घर से निकलने वाले कचरे को छह श्रेणियों में अलग-अलग करके नगर निगम की गाड़ियों में डालते हैं. इससे न केवल शहर साफ रहता है, बल्कि गीले और सूखे कचरे का बेहतर प्रबंधन भी हो पाता है.

ये भी पढ़े: कितना खास रहा 10 दिनों का CM साय का विदेश दौरा? जानें होगा क्या फायदा

भिलाई में शुरू होगा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन

भिलाई महापौर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इंदौर के ही मॉडल पर भिलाई में भी अभियान चलाया जाएगा. नागरिकों को गीला और सूखा कचरा घर पर ही अलग-अलग करने की आदत विकसित करनी होगी. इसके साथ ही होम कम्पोस्टिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा. भिलाई नगर निगम का लक्ष्य है कि इंदौर की तरह यहां भी जनसहयोग से स्वच्छता की नई मिसाल स्थापित की जाए. आगामी दिनों में भिलाई में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की आधुनिक व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाई जा सके.

ज़रूर पढ़ें