भूपेश बघेल ने की डिप्टी CM की ‘बंदर’ से तुलना, अरुण साव बोले- शब्दों की होनी चाहिए मर्यादा, साहू समाज ने भी खोला मोर्चा

CG News: भूपेश बघेल के उप मुख्यमत्री अरुण साव की तुलना बंदर से किए जाने को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. एक जहां डिप्टी CM साव ने भूपेश बघेल पर पलटवार किया है, तो वहीं दुसरी तरफ साहू समाज ने भी मोर्चा खोल दिया है.
Chhattisgarh news

डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल

CG News: भूपेश बघेल के उप मुख्यमत्री अरुण साव की तुलना बंदर से किए जाने को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. एक जहां डिप्टी CM साव ने भूपेश बघेल पर पलटवार किया है, तो वहीं दुसरी तरफ साहू समाज ने भी मोर्चा खोल दिया है, और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

भूपेश बघेल ने डिप्टी CM की ‘बंदर’ से की तुलना

दरअसल, पूर्व CM भूपेश बघेल ने तीन दिन पहले बिलासपुर के लिंगियाडीह में लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था. उन्होंने उप मुख्यमंत्री साव की तुलना केवल उछल-कूद करने वाले बंदर से करते हुए कहा कि वे दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बनवा पाए हैं, और किसी भी मामले में कोई काम नहीं कर पा रहे. वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

शब्दों की होनी चाहिए मर्यादा – अरुण साव

वहीं भूपेश बघेल के बंदर से करने के मामले में डिप्टी CM अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है. राजनीतिक टिप्पणी अपनी जगह है. इस तरीके की भाषा राजनीति में अक्षम्य में है. सभी को राजनीति में भाषा का ध्यान रखना चाहिए.

साहू समाज ने भी खोला मोर्चा

वहीं इस बयान के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल प्रदेश के साहू समाज के निशाने अपर आ गए है. छत्तीसगढ़ साहू समाज ने सभी जिलों में SP को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. समाज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को माफी मंगवाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. यह ज्ञापन डिप्टी CM अरुण साव पर भूपेश बघेल की की गई टिप्पणी के संदर्भ में दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें