CG News: असम विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, सचिन पायलट को केरल की ‘कमान’, देखें लिस्ट

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को AICC ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. असम विधानसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट को केरल की कमान सौंपी गई है.
bhupesh_sachin

भूपेष बघेल और सचिन पायलट को नई जिम्मेदारी

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर AICC ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. AICC की ओर से अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी कर दी गई है. भूपेश बघेल को असम में अहम भूमिका दी गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को भी केरल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

असम चुनाव में भूपेश बघेल को जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब असम विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है. भूपेश बघेल को असम का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है.

सचिन पायलट को केरल की जिम्मेदारी

वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को केरल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सचिन पायलट को केरल का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है.

AICC की लिस्ट जारी

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की लिस्ट जारी की है. असम के लिए भूपेश बघेल के साथ-साथ DK शिवकुमार और बंधु तिरके को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है.

वहीं, केरल के लिए सचिन पायलट के साथ KJ जॉर्ज, इमरान प्रतापगढ़ी और कन्हैया कुमार को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के लिए सुदीप रॉय बर्मन, शकील अहमद खान और प्रकाश जोशी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. जबकि तलिमनाडु और पुडुचेरी के लिए मुकुल वासनिक, उत्तम कुमार रेड्डी और काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: अहिरवार समाज की महिलाओं को कंवर्ट कराने का ‘खेल’ जारी, हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को झूठे केस में फंसाने की धमकी

बता दें कि इस साल केरल, असम, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ज़रूर पढ़ें