‘बर्थडे पर किया था गिरफ्तार, आज पोते के जन्मदिन पर आएंगे जेल से बाहर…’ चैतन्य बघेल की रिहाई से पहले बोले भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व CM के बेटे चैतन्य बघेल आज 6 महीने बाद जेल से रिहा होने वाले हैं. उनके बाहर आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि बर्थडे पर गिरफ्तार किया था. आज पोते के जन्मदिन पर जेल से बाहर आ रहे हैं.
Chhattisgarh News

भूपेश बघेल(फाइल फोटो)

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 117 दिनों से जेल में हैं. वह प्रदेश के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद थे. 2 जनवरी को हाई कोर्ट ने जमानत याचिका को स्वीकार किया था, जिसके बाद आज वह 6 महीने बाद जेल से बाहर आने वाले हैं. इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि चैतन्य को बर्थडे पर गिरफ्तार किया था. आज पोते के जन्मदिन पर जेल से बाहर आ रहे हैं.

‘बर्थडे पर किया था गिरफ्तार…’

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा चैतन्य बघेल को जमानत दिए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘आज चैतन्य रिहा होने वाला है. सब बहुत खुश हैं. उसे उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया था और आज वो मेरे पोते के जन्मदिन पर रिहा होने वाला है. न्यायालय को अपने फैसले का अध्ययन करना चाहिए.’

‘ये पूरी प्रक्रिया ही गलत है’

चैतन्य बघेल की जमानत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री TS सिंहदेव ने कहा- ‘पिछले कुछ वर्षों में ED आदि के माध्यम से गिरफ का तांडव चला है. ये अव्यवहारिक, गलत और गैरकानूनी है. कई लोगों पर इस प्रकार की कार्रवाई की गई. चैतन्य को उसी प्रकार के मामले में जमानत मिली है. अनेकों मामले ऐसे हैं जिसमें सबूत भी नहीं मिलते. जांच के दौरान ही बंदी बनाकर सजा पहले ही सुना दी और बाद में पता चलता है कि कोई सबूत ही नहीं है. ये पूरी प्रक्रिया ही गलत है.’

कब हुई थी चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. ये गिरफ्तारी 18 जुलाई को हुई थी. इसके बाद ACB-EOW ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. तब से वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.

ज़रूर पढ़ें