CG News: छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, बोले- ‘यहां कितने पाकिस्तानी हैं गृह मंत्रालय नहीं बता पाया…’

CG News: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में SIR शुरू होने का ऐलान कर दिया है. इस पर प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं. साथ ही चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय पर तंज भी कसा है.
bhupesh_baghel

पूर्व CM भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel on SIR: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 27 अक्टूबर को विशेष इंटेंसिव रिवीजन(SIR) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में SIR सफल रहा. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देश के 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदशों में दूसरे फेज का SIR शुरू होगा. इन 12 राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है. राज्य में SIR की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यहां कितने पाकिस्तानी हैं यह गृह मंत्रालय नहीं बता पाया. छत्तीसगढ़ की सरकार पाकिस्तान को आईडेंटिफाई नहीं कर पाई.

छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल

पूर्व CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा हो गई लेकिन चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशी पहचाने गए और कितने लोग बाहर हो गए. SIR से ये लोग विदेशी नागरिक भगाने की बात कर रहे हैं. यहां भी पाकिस्तानी बहुत हैं. अभी तक गृह मंत्रालय यह नहीं बता पाया है कि यहां कितने पाकिस्तानी हैं. छत्तीसगढ़ की सरकार यहां पाकिस्तान नागरिकों को आइडेंटिफाई नहीं कर पाई है.’

PM मोदी के दौरे पर कसा तंज

इसके अलावा भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- ‘गृह मंत्री इतनी बार छत्तीसगढ़ आए प्रदेश को क्या मिला. प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मनरेगा बंद है, जल जीवन मिशन बंद है. पंचायत को 15 वित्त का पैसा नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ का जितना अधिकार है उतना तो दे दें पहले. प्रधानमंत्री से उम्मीद हैं कि सड़कें खराब हैं उसको ठीक करने की बात करें.’

वायरल पोस्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री का बयान

इस दौरान पूर्व CM भूपेश बघेल ने  ‘भूपेश है तो भरोसा है’ नाम के फेसबुक पेज से वायरल पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- ‘दो मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व की तुलना नहीं होनी चाहिए. उनके कार्यों की तुलना होनी चाहिए. जाति सूचक मुहावरे बहुत गलत बात है. जाति सूचक मुहावरे को अब समाज पसंद नहीं करती. फिल्मी गीत पर जिन्होंने पिक्चराइज किया है वह बंद होनी चाहिए. हमारी टीम ने यह पोस्ट नहीं किया है. इसका मैं विरोध करता हूं. बिल्कुल गलत बात है. इस तरीके का पोस्ट नहीं होना चाहिए.’

पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh: फेसबुक पोस्ट पर बवाल, MLA मोतीलाल साहू ने थाने में की शिकायत, भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा खंडित करने का मामला

वहीं, रायपुर के VIP चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित करने के मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को तोड़ने वाले अपराधी पकड़े जाएं. कौन हैं, जो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ रहा है. उसकी हिम्मत कैसे हो रही है इतना बड़ा दुस्साहस करने की. उसको पकड़ कर दंडित किया जाना चाहिए.’

ज़रूर पढ़ें