बेटे चैतन्य से मिलने ED ऑफिस पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल, चारों तरफ पुलिस ने की बैरिकेडिंग

CG News: पूर्व CM भूपेश बघेल अपने बेटे चैतन्य से मिलने के लिए ED ऑफिस पहुंचे हैं. उनके साथ बेटी और बहू भी ऑफिस पहुंची हैं.
bhupesh_ed_office

ED ऑफिस पहुंचे भूपेश बघेल

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल रविवार को अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने के लिए ED ऑफिस पहुंचे. उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी ED ऑफिस पहुंची. भूपेश बघेल के ED ऑफिस पहुंचने से पहले ही ऑफिस के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी.

चैतन्य से मिले पूर्व CM भूपेश बघेल

पूर्व CM भूपेश बघेल रविवार दोपहर 1 बजे ED ऑफिस पहुंचे. उन्होंने ED दफ्तर में अपने बेटे चैतन्य से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने कहा- ‘चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले फोन राहुल गांधी और उसके बाद प्रियंका गांधी का आया. बेटे से मिलकर लगा कि अगर आज चैतन्य के दादा जिंदा होते तो खुश होते क्योंकि वह बहुत से मुद्दे पर जेल जाते रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके बयान हो चुके हैं उन्हें भी उनका और उनके बेटे का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. पूरे देश में ED के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है, लेकिन अब हम निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे.’

आज रात दिल्ली जाएंगे भूपेश बघेल

ED ऑफिस में बेटे चैतन्य से मुलाकात के बाद पूर्व CM भूपेश बघेल आज रात दिल्ली के लिए भी रवाना होंगे. 21 जुलाई को वह दिल्ली में AICC के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान ED की कर्रावाई और बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे. वह पूरे घटनाक्रम की जानकारी देंगे.

प्रदेश व्यापारी विरोध प्रदर्शन की रणनीति

इस मीटिंग के दौरान 22 जुलाई को होने वाले प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- वायरल होने के चक्कर में नेशनल हाई-वे पर लगा दिया जाम, अब बुरी तरह फंसे 4 दोस्त, पुलिस ने लिया ये एक्शन

चैतन्य बघेल गिरफ्तार

3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की सुबह-सुबह भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम पहुंची. गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक 5 दिनों के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है.

छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी यानी साल 2018 से 2023 के बीच प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ है. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी दी है कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोडों की जमीन और दौलत भी खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक इन्होंने पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई थी. लेकिन अब जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 नहीं बल्कि 3200 करोड़ से अधिक का है.

ज़रूर पढ़ें