CG News: ‘हर बार उनका बयान बदलता रहा है’…नक्सलियों के पत्र पर विजय शर्मा के बयान को लेकर भूपेश बघेल ने साधा निशाना

CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल CWC की विस्तारित बैठक में शामिल होने बिहार के लिए रवाना हो गए हैं. जहां कल पटना में CWC की विस्तारित बैठक होगी. इस दौरान उन्होंन कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा भूपेश बघेल ने नक्सलियों की तरफ से आए लेटर पर विजय शर्मा के बयान को लेकर निशाना साधा है.
Bhupesh Baghel

पूर्व CM भूपेश बघेल

CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल CWC की विस्तारित बैठक में शामिल होने बिहार के लिए रवाना हो गए हैं. जहां कल पटना में CWC की विस्तारित बैठक होगी. इस दौरान उन्होंन कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा भूपेश बघेल ने नक्सलियों की तरफ से आए लेटर पर विजय शर्मा के बयान को लेकर निशाना साधा है.

CWC की विस्तारित बैठक में शामिल होंगे भूपेश बघेल

पटना में होने वाले CWC की विस्तारित बैठक को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि- आजादी के बाद पहली बार बिहार के पटना में CWC की बैठक है. बिहार में अभी चुनाव भी है. वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने 16 दिन यात्रा किए.. बिहार में होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है.

नक्सलियों के पत्र पर विजय शर्मा के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार

भूपेश बघेल ने नक्सलियों की तरफ से आए लेटर पर विजय शर्मा के बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि- गृह मंत्री अस्थिर मानसिकता के है. जब गृहमंत्री बने तब टेलीफोन से बात करने को तैयार थे. अब समझौता वार्ता के लिए तैयार है. हर बार उनका बयान बदल जाता रहा है. गृह मंत्री विजय शर्मा की अस्थिर मानसिकता है.

ननकीराम कंवर के पत्र पर दी प्रतिक्रिया

पहले भी हम देखें हैं. राज्यपाल और कलेक्टर बैठे हुए हैं, ननकी राम कंवर खड़े हुए थे. अब भाजपा में वरिष्ठ नेता की क्या स्थिति है? भाजपा नेता कांग्रेस के बारे में ये बड़ी टिप्पणी करते हैं. अब ननकीराम कंवर के अल्टीमेटम में क्या बयान देते हैं देखना होगा.

जीएसटी को लेकर कहा-

गलत जीएसटी लगाकर देश को 8 साल लूटा.. आम जनता की आय सीमित हुई तब 8 साल में उन्हें समझ आया.. पहले जो भाषण दिए वही भाषण केंद्र सरकार दे रही.. पहले भी महंगाई घटने की बात हो रही थी अब भी महंगाई घटने की बात कह रहे..

बिहार में गौ हत्या और गौ तस्करी के मुद्दे पर कहा-

2014 में बीफ निर्यात में भारत 9 वें स्थान पर था.. अब दूसरे स्थान पर आ गया.. बीफ निर्यातकों से भाजपा अरबो रुपये चंदा लेती है.. गौ माता के नाम पर वोट और गौ हत्यारे से नोट लेते हैं.

चैतन्य बघेल पर ED और EOW की कार्यवाही पर कहा-

5 साल से वहीं जांच रही है.. पहले ed और अब eow जांच का रही.. इनका उद्देश्य लोगों को बदनाम करना.. सरकार बदलने के बाद नकली होलोग्राम बनाने की बात सामने आई.., लक्ष्मी नारायण बंसल के खिलाफ वारंट जारी किया.. बंसल के बयान के आधार पर ED का बयान आया.. फिर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी हुई.. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर मैने बोलना शुरू नहीं किया, समय आने पर बोला जाएगा

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें