भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव नें हिंदुओं को मुगल काल में बताया सुरक्षित, पुरंदर मिश्रा बोले- कांग्रेस ने मुगलों की तरह छत्तीसगढ़ को लूटा

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने प्रदेश की सियासत को पूरे तरीके से गरमा दिया है. दोनों ही नेताओं ने मुगल काल में हिंदुओं को सुरक्षित बताया.
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने प्रदेश की सियासत को पूरे तरीके से गरमा दिया है. दोनों ही नेताओं ने मुगल काल में हिंदुओं को सुरक्षित बताया. पहले ये बयान भूपेश बघेल की तरफ से आया था. जिसका सिंहदेव ने समर्थन किया और उसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर पूरे तरीके से हमलावर हो गई. विधायक पुरंदर मिश्रा से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव नें हिंदुओं को मुगल काल में बताया सुरक्षित

दरअसल, दुर्ग पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि कथा के नाम पर टोटका बताकर लोगों को गुमराह करते हैं. और भाजपा ने ‘हिन्दू खतरे में हैं’ बतलाकर तीन चुनाव जीता है.

वहीं TS सिंहदेव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा की जिसमें उन्होंने कहा था कि मुगल काल में हिंदू सुरक्षित थे. मैंने इतिहास पढ़ा है. मुगलों के समय भी हमारी सरगुजा रियासत सुरक्षित थी. इतिहास में ऐसे साक्ष्य नहीं मिलते कि मुगलों ने हिंदुओं पर कार्रवाई की हो. उन्होंने आगे कहा कि पहले शासक संख्या में सीमित होते थे और वे सामाजिक संबंधों को प्राथमिकता देते थे, वहां धर्म आड़े नहीं आता था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: कोंडागांव की योगिता मंडावी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 14 साल की उम्र में लहराया परचम

मुगलों की तरह कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा

वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुगलों की तरह कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है. कांग्रेस कब से हिंदुओं की चिंता करने लगी. जो राम का नहीं वो काम का नहीं है. कांग्रेस राम की नहीं हुई तो गांधी की कैसे होगी? वो खुद मुगलों की पार्टनर है.

ज़रूर पढ़ें