Video: अमित बघेल पर जमकर भड़के बिग-बॉस फेम हिंदुस्तानी ‘भाऊ’, कहा- तुम जैसों की वजह से हिंदू-धर्म हो रहा बदनाम

CG News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के सिंधी समाज को लेकर दिए विवादित बयान पर बिग बॉस 13' फेम विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.
CG News

CG News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के सिंधी समाज को लेकर दिए विवादित बयान पर बिग बॉस 13′ फेम विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. अमित बघेल की टिप्पणी को लेकर जमकर गालियां भी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अमित बघेल पर भड़के हिंदुस्तानी ‘भाऊ’

हिंदुस्तानी भाऊ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों की एक देवी हैं, जिनकी बहुत मान्यता है. कुछ दिन पहले किसी ने उस देवी का अपमान किया और उनकी प्रतिमा तोड़ दी. इसके विरोध में लोगों और समाज ने आंदोलन किया. इस आंदोलन में वहां का एक नेता अमित बघेल भी शामिल हुआ था, लेकिन उसने सिंधी समाज के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं. उसने कहा कि सिंधी लोग पाकिस्तान से आए हैं और उन्हें वहीं भेज देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सिंधी समाज के भगवान के बारे में भी गलत बातें कहीं.

तुम जैसों की वजह से हिंदू-धर्म हो रहा बदनाम

हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि अमित बघेल जैसे लोगों की वजह से पूरा हिंदू धर्म बदनाम होता है. जिसने गलती की है, उसे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन किसी एक व्यक्ति की वजह से किसी धर्म या देवी-देवता के बारे में गलत बोलना ठीक नहीं है. सिंधी क्यों जाएंगे पाकिस्तान.

ज़रूर पढ़ें