छत्तीसगढ़ में शराब खरीद अब डिजिटल तरीके से, कैशलेस होंगी सभी दुकानें, आबकारी मंत्री ने लिया फैसला

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब सभी शराब दुकानों पर डिजिटल पेमेंट होगा. आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने बैठक में शराब दुकानों को लेकर अहम फैसला लिया है.
cg_liquor

आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन की अहम बैठक

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए जरूरी खबर है. ‘डिजिटल भारत’ की ओर बढ़ते देश के छत्तीसगढ़ राज्य में अब शराब खरीद भी डिजिटल तरीके से होगी. आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने 25 अगस्त को एक अहम बैठक ली. इस मीटिंग में शराब दुकानों की व्यवस्था, लाइसेंस प्रणाली, मार्केटिंग कॉर्पोरेशन, विभागीय संरचना, बार-क्लबों की जानकारी, शराब की गुणवत्ता और आबकारी राजस्व समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मीटिंग में अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब सभी शराब दुकानों में कैशलेस बिक्री होगी यानी ऑनलाइन पेमेंट. इसके अलावा सभी शराब दुकानों में CCTV लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में करीब 740 शराब दुकानें है.

आबकारी मंत्री की अहम बैठक

आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने सोमवार को महानदी भवन में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान शराब दुकानों की व्यवस्था, लाइसेंस प्रणाली, मार्केटिंग कॉर्पोरेशन, विभागीय संरचना, बार-क्लबों की जानकारी, शराब की गुणवत्ता और आबकारी राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में आबकारी विभाग की सचिव आर. शंगीता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी गई.

कैशलेस होंगी शराब दुकानें

इस मीटिंग में मंत्री लखन लाल देवांगन ने होटल, ढाबों और फार्म हाउसों में शराब की अवैध बिक्री और सेवन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश की सभी शराब दुकानों में 100% कैशलेस सिस्टम लागू करने पर जोर दिया.

शराब दुकानों पर लगेंगे CCTV

साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी शराब दुकानों में CCTV स्थापित करने और मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करने का आदेश दिया. इस बैठक में राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कार्य योजनाओं की समीक्षा की गई.

दिए गए अहम निर्देश

मंत्री लखनलाल देवांगन ने अवैध शराब और मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा, अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित आबकारी जांच चौकियों में सतर्कता बढ़ाने और विशेष अभियान चलाने पर बल दिया गया. यह कदम छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Teej 2025: इस तीज घर पर बनाएं छत्तीसगढ़ की मशहूर मिठाइयां, बार-बार खाने का करेगा दिल

इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन और अन्य आबकारी अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

ज़रूर पढ़ें