बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे छत्तीसगढ़ के नेता: BJP महिला मोर्चा ने लगाई 100 नेताओं की ड्यूटी तो कांग्रेस ने भी सौंपी अहम जिम्मेदारी
फाइल फोटो
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दम दिखाने और वोटर्स को साधने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. इस चुनावी रण में छत्तीसगढ़ के नेता भी उतरेंगे. BJP और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के नेताओं की ड्यूटी तय कर दी है. BJP महिला मोर्चा ने 100 नेताओं की ड्यूटी लगाई है. वहीं, कांग्रेस ने कई नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.
BJP महिला मोर्चा ने लगाई 100 नेताओं की ड्यूटी
BJP महिला मोर्च ने बिहार चुनाव के लिए प्रदेश के 100 महिला नेताओं की ड्यूटी लगाई है. भाई दूज के बाद टीम बिहार के लिए रवाना होगी. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा के अध्यक्ष विभा अवस्थी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. महिला मोर्चा की सभी महिलाएं बिहार चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगी. जानकारी के मुताबिक 100 महिलाएं 15-15 दिनों के लिए बिहार चुनाव का हिस्सा बनेंगी.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी
बिहार के चुनावी रण में कांग्रेस के नेता भी जुटेंगे. पार्टी ने पूर्व CM भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बिहार की मोर्चाबंदी में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता जुटेंगे. पार्टी ने जयसिंह अग्रवाल समेत कुछ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस में चल रहे संगठन सृजन अभियान के बाद सभी पदाधिकारी बिहार जाएंगे. वहीं, सीनियर ऑब्जर्वर बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले से ही बिहार में डटे हुए हैं. छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की पहली सूची जारी कर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है. यहां दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण के मतदान 6 नवंबर को होंगे. वहीं दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित होगा.