Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के रूझानों में BJP को बंपर बढ़त, CM साय और मंत्रिमंडल ने मिठाइयां बांटकर दी बधाई
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही शुरुआती रुझानों ने हलचल मचा दी है. अब तक के शुरुआती रुझानों में NDA ने बंपर बढ़त हासिल कर ली है और वह बहुमत का आंकड़ा भी पार करता नजर आ रहा है. वहीं NDA की बढ़त को लेकर में भी जश्न का माहौल है. वहीं इस मौके पर CM विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल ने मिठाइयां बांटकर बधाई दी है.
बिहार चुनाव में BJP को बढ़त, CM और मंत्रिमंडल ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न
साय कैबिनेट की बैठक से पहले भी बधाइयों का दौर जारी रहा, डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मिठाई खिलाकर जीत के रुझानों की बधाई दी। इसके बाद CM विष्णुदेव साय ने भी मंत्रियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। बिहार के नतीजों ने भाजपा खेमे में उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है और पार्टी इसे जनता के समर्थन की बड़ी जीत के रूप में देख रही है.
200 सीटों के पार पहुंचा एनडीए
वहीं चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार बीजेपी 91 और जेडीयू 81 सीटों पर आगे है. एनडीए की सहयोगी लोजपा (रामविलास) 21, जबकि हम (HAM) और रालोजपा (RLM) 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस तरह एनडीए ने 200 सीटों का विशाल आंकड़ा पार कर लिया है. इसके मुकाबले पूरा महागठबंधन मिलकर भी 35 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है.
फिर चला ‘नितीश-मोदी मैजिक’
2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की विद्रोही रणनीति ने नीतीश की जेडीयू को महज 43 सीटें दिलाई थीं. एनडीए ने कुल 125 सीटें हासिल कीं, लेकिन बहुमत के आंकड़े से महज 3 ज्यादा. विपक्ष ने इसे कमजोरी माना, लेकिन 2025 में चिराग एनडीए में लौटे और सीटों पर 22 की बढ़त बना ली. एक्जिट पोल्स ने एनडीए को 160 पार का अनुमान लगाया था, लेकिन रुझान 190+ दिखा रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक ट्रेंड्स के मुताबिक, एनडीए ने सीमांचल, मगध और कोसी जैसे क्षेत्रों में साफ झाड़ू लगाई. तेजस्वी यादव रघोपुर से तो आगे हैं, लेकिन आरजेडी कम सीटों पर सिमट गई.