Bijapur: लाल आतंक पर बड़ा प्रहार… 1-1 लाख के इनामी और 2 महिला समेत 6 नक्सली गिरफ्तार

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 1-1 लाख के इनामी और 2 महिला समेत कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामाग्री भी बरामद की गई है.
bijapur

6 नक्सली गिरफ्तार

Bijapur: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर सुरक्षाबलों द्वारा कड़ा प्रहार किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. बीजापुर जिले में पुलिस ने 1-1 लाख के दो इनामी और दो महिला नक्सली समेत कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर मसेत माओवादी साहित्य बरामद किया गया है. यह सफलता ‘शहीदी सप्ताह’ के दौरान मिली है.

बस्तर में शहीदी सप्ताह

पूरा बस्तर नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के प्रभाव में है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और एंटी-नक्सल ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है. बीजापुर में DRG और सुरक्षाबलों ने एक साथ 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

6 एक्टिव नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए 6 नक्सली बीजापुर के सक्रिय नक्सली हैं, जिनमें दो नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था. डीआरजी, बासागुड़ा पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर इन्हें पकड़ा है.

बासागुड़ा में एंटी-नक्सल ऑपरेशन

पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई 2025 को डीआरजी, बासागुड़ा थाना पुलिस और कोबरा 210 बटालियन की टीम बासागुड़ा क्षेत्र में ऑपरेशन पर निकली थी. इस दौरान धरमापुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, बस्तर-बिलासपुर समेत कई जिलों के बदले CSP, देखें लिस्ट

विस्फोटक सामग्री बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिसमें टिफिन बम, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार और अन्य नक्सली सामग्री शामिल हैं.

नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया

बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को अदालत में पेश किया, जहां सभी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

ज़रूर पढ़ें