Bijapur: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी खो बैठे 9 मरीज, रायपुर किए गए रेफर
Bijapur: बीजापुर स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां 24 अक्टूबर को हुए आंखों के ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों में गंभीर समस्य हो गईं. इसके कारण मरीजों को दिखना बंद हो गया, उनकी आंखों की रोशनी तक चली गई. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को रायपुर के डॉ. आंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी खो बैठे 9 मरीज
मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में नेत्र रोग विभाग की ओर से 24 अक्टूबर को एक विशेष सर्जिकल शिविर आयोजित किया गया था. इसमें कुल 14 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया गया, जिसमें से 9 मरीजों की स्थिति बिगड़ गई है.
शुरुआती दो दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे मरीजों की आंखों में जलन, सूजन और धुंधला दिखाई देने की शिकायतें सामने आने लगी. कुछ मरीजों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उन्हें बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें- धान खरीदी से पहले सियासत! भूपेश बघेल बोले- सरकार नहीं करना चाहती धान खरीदी, अब तक टोकन भी नहीं कटे
मरीजों का मेकाहारा में इलाज जारी
स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय चिकित्सकों ने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचना दी और सभी मरीजों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया. बुधवार को सभी मरीजों को मेकाहारा के नेत्र विभाग में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम ने जांच शुरू कर दी है. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में संक्रमण की संभावना जताई है, हालांकि सटीक कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.