Bijapur Encounter: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के नाम आए सामने, जानें किस कैडर से थे जुड़े

Bijapur Encounter: बीजापुर जिले में 16 जनवरी को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान ढेर हुए 12 नक्सलियों में से कुछ के नाम और जानकारी सामने आई है.
bijapur_encounter

बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो दिन पहले साल 2025 का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ. बीजापुर के मारूर बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया. मौके से जवानों ने एक SLR और बीजीएल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए थे. मारे गए 12 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों के नाम और जानकारी सामने आई है.

6 नक्सलियों के नाम और जानकारी आई सामने

1– हुंगी, पीपीएम,प्लाटून 1

2– सोमड़ी, कोंटा एरिया कमेटी पार्टी सदस्या

3– मंगली, गोलापल्ली एलओएस कैडर

4– देवे, प्लाटून नंबर 30 सेक्शन कमांडर

5– सीते, जागुंडा एरिया कमेटी

6– आयुत, प्लाटून नंबर 4

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के 65 हजारों लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान, मिला अपनी जमीन का स्वामित्व कार्ड

नक्सलियों की सुरंग का भंडाफोड़

बीजापुर-सुकमा सीमाक्षेत्र में बसे तुमरेल ओर तलपेरू नदी के बीच DRG सुकमा के जवानों ने नक्सलियों की सुरंग का भंडाफोड़ किया है. नक्सलियों ने सुरंग बना कर हथियार और विस्फोटक बनाने का सामान डंप कर रखा था. नक्सली नई तकनीक अपना कर जवानों को नुकसान पहुंचने की फिराक में थे. बम बनाने के लिए नक्सली कांच के बोतलों का इस्तेमाल कर रहे थे. जवानों ने सुरंग से हथियार बनाने की मशीन, बिजली वायर, बॉटल बम और भारी मात्रा में डंप सामग्री की बरामद की है.

पढ़ें पूरी खबर- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों की सुरंग, इस अंडरग्राउंड ठिकाने पर बनाते थे बम और हथियार

मुठभेड़ में 12 नक्सली हुए ढेर

बीजापुर के थाना पामेड़ और उसुर के सरहदी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इसमें 5 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे है, जिसमें 3000 जवानों ने जंगल में नक्सलियों को घेरा.

5 नक्सली हुए थे ढेर

इसके पहले 12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ एरिया के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली समेत 5 नकस्ली ढेर हो गए थे. वहीं मुठभेड़ स्थल से SLR Rifle, BGL Lanuncher, सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था.

ज़रूर पढ़ें