Bijapur: नक्सलियों की कायराना करतूत, प्रेशर IED की चपेट में आया ग्रामीण, हालत गंभीर

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. पशु चराने गया एक ग्रामीण IED ब्लास्ट की चपेट में आने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ied_blast

IED ब्लास्ट में ग्रामीण घायल

Bijapur: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन और साय सरकार की आत्मसमर्पण नीति से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED प्लांट किया था. 4 अगस्त 2025 को बीजापुर जिले के पुजारीकांकेर स्कूलपारा गांव से मवेशियों को लेकर जंगल गया एक शख्स IED की चपेट में आ गया. प्रेशर IED ब्लास्ट होने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.

IED की चपेट में आया ग्रामीण

पुजारीकांकेर स्कूलपारा थाना उसूर निवासी कलमू गंगा (50 साल) 4 अगस्त की शाम मवेशी चराने के लिए जंगल की ओर गए थे. इस दौरान पुजारीकांकेर के जंगल-पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पहले से प्लांट किए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए. IED ब्लास्ट होने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक प्रेशर IED विस्फोट के कारण घायल ग्रामीण के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैम्प पुजारीकांकेर द्वारा त्वरित रूप से घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया और बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उसूर भेजा गया.

जनता से अपील

सुरक्षाबलों ने आमजन से अपील की है कि वे जंगल एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें. किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बल कैम्प को सूचित करें. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के होटल-रेस्टोरेंट में अब टेस्ट के साथ मिलेगा पोषणयुक्त और सुरक्षित भोजन, ‘बने खाबो-बने रहिबो’ अभियान की हुई शुरुआत

जानकारी के मुताबिक कलमू गंगा पिता कलमू देवा 4 अगस्त की शाम करीब 4.30 बजे से 5 बजे के बीच मवेशी चराने के लिए निकला था. इस दौरान पहाड़ में IED की चपेट में आ गया.

ज़रूर पढ़ें