Bijapur: नक्सलियों की कायराना हरकत! एरिया डॉमिनेशन के दौरान IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बिछाए गए IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है.
bijapur_ied_blast

फाइल इमेज

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ में जवानों के सर्च ऑपरेशन और लगातार मुठभेड़ से बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. बीजापुर जिले में जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने जगह-जगह IED प्लांट किए हैं. यहां के पुजारी कांकेर क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के दौरान IED ब्लास्ट होने से कोबरा 206 का एक जवान घायल हो गया है.

डॉमिनेशन के दौरान IED ब्लास्ट

अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के पुजारीकांकेर स्थित एफओबी (FOB) से सुरक्षा बलों की एक टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी. अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED के विस्फोट होने से कोबरा 206 बटालियन का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया.

जवानों ने संभाला मोर्चा

घटना उस समय हुई जब टीम घने जंगल के रास्ते गश्त कर रही थी. अचानक हुए धमाके से इलाके में हलचल मच गई. साथी जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिया. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए इवैक्यूएट कर हायर सेंटर भेजा गया.

ये भी पढ़ें- CG NAN Scam: हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ नान घोटाला मामले में CBI जांच से किया इनकार, कहा- अब ट्रायल अंतिम चरण में

जवान खतरे से बाहर

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि नक्सलियों के मूवमेंट का पता लगाया जा सके. पुलिस अधिकारियों और पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव के अनुसार, नक्सलियों की यह हरकत उनकी हताशा को दर्शाती है. लगातार हो रही सुरक्षा कार्रवाईयों से उनके नेटवर्क पर दबाव बना हुआ है. बीजापुर में सुरक्षाबल क्षेत्र को माओवादियों से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में अभी 5 दिनों तक लगातार होगी बारिश, जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

ज़रूर पढ़ें