Bijapur Naxal Encounter: 31 से 5 नक्सलियों की हुई पहचान, 8 लाख का खूंखार ईनामी नक्सली ढेर

Bijapur Naxal Encounter: नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में 11 महिला माओवादी सहित कुल 31वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद. मुठभेड़ में मारे गये 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है.
Bijapur Naxal Encounter

नक्सली मुठभेड़

Bijapur Naxal Encounter: नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में 11 महिला माओवादी सहित कुल 31वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद. मुठभेड़ में मारे गये 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है, शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है.

बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर

कल बीजापुर में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में बीजापुर DRG/Bastar Fighters/STF की टीम नेशनल पार्क एरिया क्षेत्रान्तर्गत रवाना हुई थी. अभियान के दौरान कल सुबह 08:00 बजे थाना मद्देड – फरसेगढ़ बॉर्डर एरिया के मध्य जंगल पहाड़ में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक रूक-रूक कर चलती रही. मुठभेड़ के बाद सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर वर्दीधारी 11 महिला और 20 पुरूष कुल 31 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ.

रॉकेट लॉचंर समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ.

  1. AK- 47 रायफल 01 नग, 03 मैगजीन, 56 नग कारतुस
  2. एसएलआर रायफल 01 नग, 02 मैगजीन,06 नग कारतुस
  3. 01 नग इंसास रायफल, 01 नग मैगजीन
  4. 01 नग 303 रायफल, 01 मैगजीन, 02 नग कारतुस
  5. 01 नग 315 बोर रायफल, 30 नग कारतुस
  6. 12 बोर गन 08 नग
  7. 01 नग बीजीएल Rocket लांचर बड़ा मय स्टेण्ड, 04 नग बीजीएल सेल
  8. 06 नग बीजीएल लांचर, 14 नग सेल
  9. 04 नग Muzzle Loading rifle
  10. IED 09 नग
  11. लेजर प्रिंटर, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, दवाईया एवं दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है.

बीजापुर पुलिस लाइन में जवानों को दी गई अंतिम सलामी

वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव एवं एसटीएफ आर बासित रावटे बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया, शहीद जवानों को नये पुलिस लाईन स्थित शहीद वाटिका में श्रद्धांजली दी गई. घटना में घायल दो जवानों को Indian Air Force (भारतीय वायु सेना) द्वारा airlift किया गया. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और Raipur में बेहतर इलाज जारी है.


31 से 5 नक्सलियों की हुई पहचान

बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये 05 माओवादियों की शिनाख्त हुई है. इसमें 8 लाख का ईनामी नक्सली भी शामिल है. शेष मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है.

  1. हुंगा कर्मा, डीव्हीसीएम, वेस्ट बस्तर डिवीजन, इसपर 8 लाख का ईनाम रखा गया था.
  2. मंगु हेमला, निवासी सावनार, थाना गंगालूर, पीपीसीएम प्लाटून नम्बर 11 कमाण्डर, इस पर 5 लाख का ईनाम था.
  3. सुभाष ओयाम, एसीएम, नेशनल पार्क एरिया कमेटी, (5 लाख का ईनाम)
  4. सन्नू, एसीएम, गंगालूर एरिया कमेटी, (5 लाख का ईनाम)
  5. रमेश, नेशनल पार्क एरिया, पार्टी सदस्य, (2 लाख का ईनाम )

40 दिनों में कुल 65 हार्डकोर नक्सलियों का शव बरामद – पी. सुन्दरराज

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी. सुन्दरराज ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुए वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 40 दिनों में कुल 65 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए.

ज़रूर पढ़ें